
Reliance: आकाश-ईशा के बाद अब Neeta Ambani को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, RIL में ये पद देने की तैयारी
AajTak
Mukesh Ambani succession Plan: एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अगली पीढ़ी को कारोबार की कमान सौंपने के काम में पूरी तरह व्यस्त हैं. अब खबर आ रही है कि इस प्रक्रिया के तहत नीता अंबानी को आरआईएल में बड़ी भूमिका दी जा सकती है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) में अपने बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपने के बाद अब मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी (Neeta Ambani) को भी अहम भूमिका में लाने वाले हैं. एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उत्तराधिकार योजना के हिस्से के रूप में नीता को RIL में बड़ा पद देने की तैयारी हो रही है.
बेटे-बेटी के बाद पत्नी की बारी देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक रिलायंस समूह (Reliance Group) में अगली पीढ़ी को कमान देने की प्रक्रिया के तहत टेलीकॉम यूनिट रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बोर्ड के चेयरमैन पद पर आकाश अंबानी (Akash Ambani) को बिठाया गया है. इसके अलावा मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने इकलौती बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) को रिलायंस के रिटेल वेंचर (Reliance Retail Ventures Ltd) की कमान सौंपने को हरी झंडी दिखा दी है. अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी को बड़ी भूमिका में लाने की तैयारियां तेज हो गई हैं.
नीता अंबानी संभाल सकती हैं ये पद फिलहाल, नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की संस्थापक और अध्यक्ष होने के साथ ही, आरआईएल की गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक हैं. इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की को-ऑनर भी हैं. द हिन्दू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया है, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बोर्ड में शामिल एक वर्ग की राय है कि नीता को कंपनी का वाइस चेयरमैन (VC) बनाया जाना चाहिए.
भारत की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी RIL भारत की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी है और बाजार मूल्य के मामले में दुनिया के शीर्ष 50 कंपनियों में शामिल है. लगभग 51 फीसदी हिस्सेदारी के साथ अंबानी परिवार (Ambani Family) आरआईएल का सबसे बड़ा शेयरधारक है. सूत्रों ने कहा कि नीता अंबानी (Neeta Ambani) की वीसी के रूप में नियुक्ति उन्हें सीधे उत्तराधिकार की कतार में खड़ा कर देगी. हालांकि, कंपनी ने इस संबंध में अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.
यह प्लान अपना रहे मुकेश अंबानी मुकेश अंबानी (Mukesh Amabani) आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. पिछले साल नवंबर में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मुकेश अंबानी अगली पीढ़ी को कारोबार सौंपने की तैयारी में हैं. दावा किया गया था कि कारोबार के लिए उत्तराधिकार में वह वाल्टन (Sam Walton) परिवार का प्लान फॉलो करेंगे. बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े रिटेल चेन Walmart Inc के फाउंडर सैम वाल्टन ने उत्तराधिकार का बहुत सरल मॉडल अपनाया था. उनके सक्सेसन प्लान का मूल मंत्र था, 'परिवार को केंद्र में रखो, लेकिन मैनेजमेंट कंट्रोल अलग-अलग हाथों में दो.'

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.