Reita Faria से लेकर Manushi Chillar तक ये ब्यूटी क्वींस आज कहां हैं और क्या कर रहीं?
AajTak
दुनियाभर में तीन सबसे अहम International Beauty Peagent है. Miss Universe, Miss World और फिर Miss Earth.तीनों ही प्रतियोगिताओं में भारत ने अपनी दावेदारी दिखाई और जीत का ताज भी अपने नाम किया. 56 साल की Reita Faria First Miss World From India थीं. उन्होंने Miss World का खिताब अपने नाम किया था. आज 55 साल बाद विश्वसुंदरी बनने की इन तीनों प्रतियोगिताओं में 10 Indian Beauty Peagent ने अपना नाम दर्ज कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया है. Miss Universe का ताज 21 साल बाद वापस भारत आया है. ये तमगा इसबार चंडीगढ़ की Harnaaz Sandhu के पास गया है. ऐसे में जानते हैं कि अबतक कितनी भारतीय महिलाएं इस तरह की International Beauty Peagent जीतकर भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.