
Record: एक लाख का एक शेयर, टायर बनाने वाली इस भारतीय कंपनी ने रचा इतिहास
AajTak
MRF के शेयर ने आज इतिहास रच दिया है. ये देश का पहला स्टॉक है, जिसने एक लाख रुपये के आंकड़े को छुआ है. चौथी तिमाही में MRF कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए थे.
एमआरएफ के स्टॉक (MRF Stock) ने मंगलवार को इतिहास रच दिया है. एक लाख रुपये के आकंड़े को छूने वाला MRF भारत का पहला स्टॉक बना है. ये स्टॉक बीएसई पर 98,939.70 के पिछले बंद के मुकाबले आज 99,500 पर खुला और सुबह के कारोबार में 1,00,300 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया. पिछले एक साल में इस शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
बेंचमार्क सेंसेक्स में 19 फीसदी की बढ़त के मुकाबले पिछले एक साल में ये स्टॉक 45 फीसदी चढ़ा है. एमआरएफ के शेयरों ने 17 जून, 2022 को बीएसई पर 65,900.05 के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था.
मार्च की तिमाही में कंपनी का जोरदार प्रदर्शन
चौथी तिमाही में MRF कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए थे. FY23 की मार्च तिमाही में MRF का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 162 फीसदी बढ़कर 410.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस मजबूत हुआ है. वहीं कंपनी का ऑपरेशन से होने वाला स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 5,725.4 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने 169 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
हजार रुपये से लाख रुपये तक
MRF के शेयरों पर नजर डालें, तो साल 2000 में स्टॉक का भाव 1000 रुपये प्रति शेयर था. वहीं, 2012 में ये 10,000 रुपये के स्तर पर पहुंचा. इसके बाद 2014 में इस स्टॉक ने 25,000 रुपये का आंकड़ा छुआ. फिर 2016 में 50,000 रुपये पर पहुंचा. साल 2018 में 75,000 और अब एक लाख रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है. 27 अप्रैल 1993 को MRF के एक शेयर की कीमत 11 रुपये थी.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.