
RBI Report: डूबे कर्ज को बैंकों ने बही-खाते से हटाया, फिर कहा- कम हो गया NPA
AajTak
RBI Annual Report FY21: ग्रॉस एनपीए में कमी आने का मुख्य कारण लोन को राइट-ऑफ किया जाना है. एब्सॉल्यूट टर्म में देखें तो ग्रॉस एनपीए मार्च 2020 में 8,99,803 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2021 में कम होकर 8,37,771 करोड़ रुपये पर आ गया. इस दौरान एनपीए में 4 लाख करोड़ की भारी-भरकम तेजी आई, लेकिन दूसरी ओर बैंकों ने रिकॉर्ड 2.08 लाख करोड़ रुपये के फंसे कर्ज को राइट-ऑफ भी किया.
RBI Annual Report: रिजर्व बैंक की एक हालिया रिपोर्ट (RBI Report) से पता चला है कि कोरोना के बुरे प्रभावों के बाद भी बैंकों की एसेट क्वालिटी (Asset Quality) सुधर गई है. यह बैंकों के ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) में लगातार कमी आने से हुआ है. हालांकि जब आंकड़ों पर गौर करें तो कुछ अलग बात निकलकर सामने आती है. एसेट क्वालिटी में आए इस सुधार का कारण फंसे लोन की बढ़ी रिकवरी (Bad Loan Recovery) नहीं बल्कि इन्हें बही-खाते से पूरी तरह निकाल देना (Write-Off) है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.