![RBI के एक्शन से Paytm Stock में भारी गिरावट, खुलते ही 12% से ज्यादा टूटे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/paytm_share-sixteen_nine.jpg)
RBI के एक्शन से Paytm Stock में भारी गिरावट, खुलते ही 12% से ज्यादा टूटे
AajTak
Paytm Stock Historical Low Level: रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद लग ही रहा था कि पहले से गिरता आ रहा यह स्टॉक सोमवार को गिरने का नया रिकॉर्ड बना सकता है. बाजार खुलते ही यह नए लाइफटाइम लो को टच कर गया.
रिजर्व बैंक (RBI) के कड़े एक्शन के बाद सोमवार को पेटीएम के शेयर (Paytm Stock) की हालत खराब हो गई. आईपीओ के बाद लगातार गिर रहे इस फिनटेक कंपनी का शेयर मार्केट में बुरा हाल बना हुआ है. कंपनी ने हालिया आईपीओ के बाद जबसे ओपन मार्केट में कदम रखा है, तबसे लगातार नुकसान में है. सोमवार को एक बार फिर इसके शेयर के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली और खुलते ही यह 12 फीसदी से ज्यादा टूट गया.
निचले लेवल का बन गया नया रिकॉर्ड
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications का शेयर बीएसई पर सुबह 09:38 बजे 12.11 फीसदी गिरकर 681 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक समय यह 672.10 रुपये के निचले स्तर तक भी गिरा. यह अब पेटीएम स्टॉक का नया हिस्टोरिकल लो लेवल है. ऐसा पहली बार हुआ है जब पेटीएम के स्टॉक का भाव 700 रुपये से भी नीचे आया है. यह इश्यू प्राइस के एक तिहाई से भी कम है.
Macquarie Securities के सारे अनुमान सटीक
ब्रोकरेज फर्म Macquarie Securities India का अनुमान पेटीएम स्टॉक पर लगातार सटीक साबित हो रहा है. इसी कंपनी ने सबसे पहले जनवरी में पेटीएम के लिए 900 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट किया था. इसके बाद कंपनी ने फरवरी में इसके लिए टारगेट प्राइस को और घटाकर 700 रुपये कर दिया था. पेटीएम का स्टॉक अब इससे भी नीचे आ चुका है.
अब तक इतने गंवा चुके पेटीएम के इन्वेस्टर
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.