Ranji Trophy Semi-final 2024: श्रेयस अय्यर को किसी सलाह की जरूरत नहीं, अंजिक्य रहाणे ने क्यों दिया ऐसा बयान? BCCI कॉन्ट्रैक्ट पर कही ये बात
AajTak
Ajinkya Rahane on Shreyas Iyer BCCI contract: बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके श्रेयस अय्यर अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे. अब अय्यर को रहाणे का साथ मिला है. रहाणे ने कहा कि अय्यर को किसी की भी सलाह की जरूरत जरूरत नहीं है. आखिर रहाणे ने ऐसा क्यों कहा?
Ajinkya Rahane on Shreyas Iyer BCCI contract: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने हाल में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन जैसे कई स्टार खिलाड़ियों को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया. 28 फरवरी को BCCI ने जो कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की उससे चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, दीपक हुडा जैसे खिलाड़ियों को भी झटका लगा, क्योंकि इन सभी खिलाड़ियों का नाम भी नदारद था.
श्रेयस और ईशान को बाहर करने की वजह यह बताई गई कि ये दोनों घरेलू क्रिकेट को एकदम तरजीह नहीं दे रहे हैं, BCCI और हेड कोच राहुल द्रविड़ की कई हिदायतों के बाद भी इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस चीज को हल्के में लिया.
बहरहाल, अब श्रेयस अय्यर BCCI के इस कदम के बाद जागे हैं. अब वो 2 मार्च से अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मुकाबले (Mumbai vs Tamil Nadu Ranji Trophy 1st Semi-final ) में खेलते हुए दिखेंगे. इस पूरे मसले पर मुंबई रणजी टीम के कप्तान और पूर्व में भारतीय टीम की भी कमान संभाल चुके अंजिक्य रहाणे का भी बयान आया है. रहाणे ने अय्यर को सपोर्ट किया है.
रहाणे ने कहा कि श्रेयस को किसी भी सलाह की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी कि बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से हटने के बाद श्रेयस पर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में इसका असर नहीं पड़ेगा. श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से पहले अपने कप्तान का समर्थन मिला, जो उनके लिए काफी अहम रहेगा. रहाणे ने मजबूती से अय्यर का समर्थन किया.
यह भी पढ़ें: Kapil Dev On BCCI Central Contract: 'कुछ को तकलीफ होगी...', कपिल देव ने BCCI के फैसले का किया समर्थन, ईशान-श्रेयस को दी नसीहत
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.