Raksha Bandhan: 'बेकार फिल्में बनाकर अपनी इमेज खराब नहीं करूंगा', क्यों बोले अक्षय कुमार?
AajTak
अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 'रक्षाबंधन' को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. इसे कलर येलो प्रोडक्शन्स, जी स्टूडियोज, अल्का हीरानंनदानी ने केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके फैन्स बिना किसी संकोच के उनकी फिल्में देखें. 'रक्षाबंधन' को हाल ही में यू सर्टिफिकेट मिला है. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म थिएटर्स में 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं. वह चाहते हैं कि पारिवारिक ऑडियन्स भी उनकी फिल्में एन्जॉय कर सके.
अक्षय ने कही यह बात PTI संग बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "मैं अलग तरह के कॉन्टेंट पर काम करना चाहता हूं. मैं कोई इमेज नहीं बनाना चाहता. मैं केवल एक ही चीज सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी फिल्में पारिवारिक ऑडियन्स भी देख सके. उसका भी मनोरंजन हो सके. मैं किसी भी तरह की बेकार फिल्म के साथ नहीं जुड़ना चाहता हूं.फिर वह चाहे कोई सोशल ड्रामा फिल्म हो या फिर साइको थ्रिलर टाइप. मेरी फिल्में परिवार देख सके, वह भी बिना संकोच के. मैं फिल्में बनाता हूं, यह सोचकर कि आखिर वह फिल्म मैसेज क्या दे रही है. उसकी कमर्शियल एक्स्पेक्टेशन क्या है. फैमिली ऑडियन्स को यह फिल्म एंटरटेन कर पाएगी."
बात करें अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' की तो इस फिल्म को कुछ दिनों पहले ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेश से यू सर्टिफिकेट मिला है. इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए आनंद एल राय ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए कहा कि मेरे लिए यह एक पर्सनल जीत की तरह है. मैंने एक पारिवारिक एंटरटेनिंग फिल्म बनाई है. इसी मुद्दे को दिमाग में रखते हुए मैंने 'तनु वेड्स मनु' (2011) और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (2015) भी बनाई थी. लेकिन दोनों के लिए मुझे यू-ए सर्टिफिकेट मिला.
अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. 'रक्षाबंधन' को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. इसे कलर येलो प्रोडक्शन्स, जी स्टूडियोज, अल्का हीरानंदानी ने केप ऑफ गुड फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म चार बहनों और एक भाई की कहानी पर आधारित है. अक्षय कुमार एक मिठाई की दुकान चलाते हैं और उन्हीं पर चारो बहनों की शादी का जिम्मा होता है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.