
Rakesh Jhunjhunwala ने इस सरकारी बैंक पर लगाया था दांव, 4 महीने में 60% भागा शेयर
AajTak
केनरा बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले कुछ महीनों में इसके शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले दिनों में केनरा बैंक के शेयर और भी उछल सकते हैं. केनरा बैंक के शेयर दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में भी शामिल हैं.
केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त उड़ान भरी है. इस सरकारी बैंक के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. केनरा बैंक के शेयर पर दांव लगाने वाले निवेशकों को चार महीने में 60 फीसदी की रिटर्न मिला है. उड़ान भरते केनरा बैंक के शेयर भी स्टॉक मार्केट 'बिग बुल' कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल हैं. मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में केनरा बैंक के शेयरों में अभी और भी तेजी देखने को मिल सकती है.
आज भी जोरदार उछाल
मंगलवार के दिन भी केनरा बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बैंक का शेयर 4.62 फीसदी उछला है और 283 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. सोमवार को ये 270 रुपये पर क्लोज हुआ था. केनरा बैंक के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 288 रुपये रहा है. वहीं, सबसे लो स्तर 171.75 रहा है.
कुछ ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि केनरा बैंक शेयर 230 रुपये तक जा सकते हैं. वहीं, जानकारों ने इस शेयर का टागरेट प्राइस 323 रुपये तय किया है. पिछले छह महीने में केनरा बैंक का शेयर 20 फीसदी से अधिक उछला है.
केनरा बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
रिपोर्ट के अनुसार, जून की तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में केनरा बैंक के 3,55,97,400 शेयर थे. लेकिन सितंबर में ये घटकर 2,68,47,400 शेयर हो गए. हालांकि, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि केनरा बैंक में यह हिस्सेदारी राकेश झुनझुनवाला ने खुद बेची थी या फिर उनके निधन के बाद बेची गई है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.