Pushpa BO: बॉलीवुड-हॉलीवुड सब फेल, Allu Arjun की Pushpa ने 10 दिन के अंदर कमा लिए 200 करोड़
AajTak
पहले बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर हॉलीवुड से हुई और अब अल्लू अर्जुन की साउथ मूवी पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर 200 करोड़ की कमाई कर ली है.
कोरोना वायरस की वजह से बॉक्स ऑफिस पर पिछले एक-डेढ़ साल में ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हुईं. मगर पिछले 1-2 महीनों में कई सारी फिल्मों को रिलीज किया गया जो लंबे समय से अपनी रिलीज का इंतजार कर रही थीं. बॉलीवुड और हॉलीवुड के अलावा इसमें साउथ की फिल्में भी शामिल हैं. मगर इस बार मामला जरा उल्टा पड़ रहा है.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.