PSL 2023: 'कोहली और तुसी बचे हो...', पाकिस्तानी बॉलर ने दिया बाबर आजम को चैलेंज, Video
AajTak
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर एक बात कही है. पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान हारिस रऊफ ने बाबर से मज़ेदार बात की और कहा कि उनका और विराट कोहली का विकेट लेना बाकी है.
पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग चल रही है, जहां कई मज़ेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला हुआ. मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और हारिस रऊफ के बीच मज़ेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. लाहौर कलंदर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मैच के बाद हारिस रऊफ और बाबर आजम बात कर रहे हैं. यहां हारिस रऊफ कह रहे हैं कि अभी विराट कोहली का विकेट लेना बचा है और आपका विकेट लेना बचा है. विलियमसन को तो उन्होंने दो-तीन बार मिस करवाया है. हारिस रऊफ और बाबर आजम के बीच पंजाबी में बातचीत हो रही है, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. यहां बाबर आजम कहते हैं कि प्रैक्टिस सेशन में जितनी बार आउट किया है, उसकी भी गिनती कर सकते हैं. हारिस रऊफ कहते हैं कि नहीं, मैच वाला ही गिनना है. जिसपर बाबर कहते हैं कि अल्लाह खैर करे.
🗣️ Interesting Conversation between Babar Azam & Haris Rauf 🔊#sochnabemanahai #HBLPSL8 #QalandarHum #QalandarsCity #LQvPZ pic.twitter.com/qRpPUtz04J
ये मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें कि हारिस रऊफ वही बॉलर हैं, जिनके खिलाफ विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में दो छक्के जड़े थे और भारत को हारा हुआ मैच जिता दिया था. हारिस रऊफ की गिनती मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के बेहतरीन प्लेयर्स में की जाती है. दूसरी ओर बाबर आजम और विराट कोहली फैब-5 का हिस्सा हैं, जिनमें स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट भी शामिल हैं. अगर बाबर आजम की बात करें तो मौजूदा सीजन के पांच मैच में 178 रन बना चुके हैं, इनमें वह 44 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.