![Polycab कंपनी का आया बयान, कहा- अब तक आयकर विभाग से कोई लिखित सूचना नहीं मिली](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/65a009aeb7941-if-you-arent-diversified-in-india--youre-a-fool-finfluencer-warns-retail-investors-as-polycab-f-11512273-16x9.jpg)
Polycab कंपनी का आया बयान, कहा- अब तक आयकर विभाग से कोई लिखित सूचना नहीं मिली
AajTak
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd) ने अपने स्टॉक फाइलिंग में कहा कि उसे आयकर विभाग की ओर से कोई लिखित में सूचना नहीं दी गई है. गुरुवार को कंपनी के शेयर 20 फीसदी गिरकर बंद हुए.
पॉलीकैब इंडिया के शेयर (Polycab India Share) गुरुवार को 20.50 फीसदी गिरकर 3,904.70 रुपये पर बंद हुए, क्योंकि कहा जा रह है कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने 1,000 करोड़ रुपये की बेहिसाब बिक्री का खुलासा किया है और इसका रिकॉर्ड इनकम टैक्स (Income Tax) को नहीं मिला है. अब कंपनी ने इन खबरों को लेकर अपना बयान जारी किया है.
वायर और केबल निर्माता कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd) ने कहा कि उसे 1,000 करोड़ रुपये की बेहिसाब बिक्री के मामले में आयकर विभाग से कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. हालांकि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में आईटी विभाग की ओर से 22-30 दिसंबर, 2023 तक हुए सर्च ऑपरेशन की पुष्टि की है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इस संबंध में उसे कोई जानकारी लिखित में नहीं दी गई है.
एक महीने में 30 फीसदी फिसला शेयर एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि आईटी डिपॉर्टमेंट के सर्च ऑपरेशन के बाद की कार्यवाही में पूरा सहयोग करेगी. पॉलीकैब ने अपने बयान में कहा कि कंपनी ने सर्च ऑपरेशन के संबंध में समय-समय पर सूचना दी है. एक महीने के दौरान Polycab India के शेयर 30 फीसदी तक गिरे हैं, जबकि 10 दिनों में इसके 28 फीसदी फिसले हैं. पॉलीकैब के 52वीक का हाई लेवल 5,733 रुपये प्रति शेयर हैं.
लिस्टिंग के बाद तगड़ा मुनाफा पॉलीकैब इंडिया के शेयर अप्रैल 2019 में लिस्ट हुए थे और दिसंबर 2023 में यह स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल 5733 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. इस अवधि के दौरान पॉलीकैब के स्टॉक (Polycab India Stocks) ने 11 गुना तक रिटर्न दिया है. 2019 में इस शेयर ने 84 फीसदी, 2020 में 4.5 फीसदी, 2021 में 137 फीसदी, 2022 में इसने 4.1 फीसदी और 2023 में इसने 113 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.
7 हजार रुपये प्रति शेयर का टारगेट जेफरीज ने पॉलीकैब पर 7,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट (Polycab Share Target) रखा है, जो बुधवार के बंद से 42% की उछाल का संकेत दे रहा है. इसके अलावा आनंद राठी ने 6430 रुपये और अन्य एक्सपर्ट ने 6 हजार रुपये से ज्यादा का टारगेट रखा है. गौरतलब है कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में 4,218 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 27% अधिक है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.