
PM Modi Birthday: खाना, रहना और इलाज... 8 साल में ये योजनाएं बनीं पीएम मोदी के लिए लोकप्रियता की सीढ़ी!
AajTak
Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए जहां महिलाओं को चूल्हे के धुएं से आजादी मिली, तो मुद्रा योजना के जरिए लोगों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए लोन मुहैया कराया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 72 साल के हो गए. पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वड़नगर (Vadnagar) में हुआ था. उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है. आज पीएम मोदी दुनिया के लिए एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं. बचपन से ही वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) से जुड़े और लंबे समय तक संगठन से जुड़कर 1972 में संघ के प्रचारक बन गए. BJP के गठन के बाद उन्होंने 1986 में पार्टी में एंट्री ली और राजनीति के सफर में एक के बाद एक मुकाम बनाते चले गए.
4 बार CM, दो बार PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 4 बार गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujrat CM) रहे. फिर उनकी हैसियत और शख्सियत जबर्दस्त तरीके से बढ़ती गई और देश की जनता के दिलों में उनकी ऐसी छवि बनी कि साल 2014 में देश का प्रधानमंत्री (Prime Minister) बना दिया. प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर मोदी ने जो निर्णय लिए उनसे लोगों में उनकी छवि और बेहतर हुए.
इसका नतीजा ये हुआ कि 2019 में उन्होंने जोरदार जीत हासिल की और दोबारा पीएम बने. पीएम मोदी के नेतृत्व में 8 साल के कार्यकाल के दौरान देश में कई कल्याणकारी योजनाएं (Schemes) शुरू कीं, जो उनकी बड़ी उपलब्धियों के तौर पर जानी जाती हैं. इनसे गरीबों, किसानों, महिलाओं समेत सभी को फायदा मिल रहा है. आइए मोदी राज में शुरू हुईं इन योजनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मोदी काल की योजनाएं लाईं ये बदलाव पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इन योजनाओं (Modi Government Schemes) से देश की बड़ी आबादी को सीधे-सीधे फायदा पहुंचा. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जरिए जहां महिलाओं को चूल्हे के धुएं से निजात दिलाई, तो मुद्रा योजना के जरिए लोगों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई. इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कर देश को स्वस्थ रखने की दिशा में बड़ा कदम उठाया. आवास योजना के जरिए लोगों को अपनी छत मिली, तो वहीं गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए लोगों का पेट भरने का जिम्मा उठाया.
1- प्रधानमंत्री जन धन योजना (शुरुआत- 28 अगस्त 2014 ) देश के हर परिवार के लिए बैंक अकाउंट सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार ने 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) की शुरुआत की थी. इसमें हर परिवार के दो सदस्य जीरो बैलेंस में खाता खोल सकते हैं. जनधन खाता योजना के जरिए हर परिवार को बैंकिंग सुविधा देने का काम किया गया. जन धन खाते में पैसे जमा करने या निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इन खातों में बिना किसी चार्ज के फंड ट्रांसफर होता है और बिना किसी शुल्क के मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है.
PMJDY के तहत खुले बैंक अकाउंट्स में कुल जमा राशि 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, दिसंबर 2021 के आखिर में 44.23 करोड़ से अधिक जनधन अकाउंट्स में 1,50,939.36 करोड़ रुपये जमा थे. इस योजना का लक्ष्य 18 साल से अधिक आयु के देश के हर नागरिक को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना है. इसके तहत 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग भी जन धन अकाउंट खुलवा सकते हैं.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.