
Photos: संभाल रही हैं अरबों का बिजनेस... दुनिया में इन 10 भारतीय महिलाओं का डंका, जानिए ऐसा क्या करती हैं?
AajTak
ताजा फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में भारतीय महिलाओं का भी दबदबा रहा है. कुल 169 भारतीयों को फोर्ब्स लिस्ट में जगह मिली है. जिसमें कई महिला उद्योगपति हैं. भारतीय महिलाओं में सबसे अमीर सावित्री जिंदल हैं. आइए जानते हैं भारत की टॉप-10 अमीर महिलाओं के नाम और क्या है उनका कारोबार.
भारत दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है. इस कामयाबी के पीछे हर तबके का साथ है. आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हैं. क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था तमाम ग्लोबली संकटों के बावजूद मजबूत और स्थिर है. भारतीय अर्थवव्यस्था को आगे बढ़ाने में देश के उद्योगपति का अहम रोल रहा है. भारतीय महिलाएं आज उद्योग जगत में परचम लहरा रही हैं, और दुनिया देख रही है. ताजा फोर्ब्स बिलेनियर लिस्ट में दर्जन भर से ज्यादा भारतीय महिलाओं को जगह दी गई हैं. आज उन टॉप-10 भारतीय महिलाओं के बारे में जानते हैं, जो सबसे अमीर हैं.
महिलाओं की बात करें तो ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने बाजी मारी है. उन्हें देश के सबसे अमीर लोगों में छठे नंबर पर रखा है, जबकि वे महिलाओं की लिस्ट में नंबर एक अमीर हैं.
सावित्री जिंदल सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट में 94वें नंबर पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 17 अरब डॉलर है. देश की सबसे रईस महिला सावित्री जिंदल के जीवन पर नजर डालें तो एक पूर्व रिपोर्ट के अनुसार, वे कभी कॉलेज नहीं गईं. उनका जन्म 1950 में असम के तिनसुकिया में हुआ था. 1970 में जिंदल ग्रुप के फाउंडर हरियाणा के ओमप्रकाश जिंदल से उनकी शादी हुई. जिंदल ग्रुप स्टील के साथ और कई सेक्टर में एक्टिव है. साल 2005 में ओपी जिंदल का निधन हो गया था. पति के अचानक निधन के बाद परिवार के साथ-साथ उन्होंने पूरा कारोबार संभाला. उनके नेतृत्व में जिंदल ग्रुप का बिजनेस खूब फल-फूल रहा है.
रोहिका साइरस मिस्त्री रोहिका साइरस मिस्त्री ((Rohiqa Cyrus Mistry) एक सफल उद्यमी हैं. पति साइरस मिस्त्री की मौत के बाद रोहिका पूरा करोबार संभाल रही हैं. रोहिका और साइरस मिस्त्री की शादी 1992 में हुई थी. साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे कि उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में साइरस मिस्त्री का निधन हो गया.
रेखा झुनझुनवाला Forbes India Rich list में 30वें पायदान पर भारतीय शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से पहचाने जाने वाले दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला हैं. रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ (Rekha Jhunjhunwala Net Worth) 5.9 अरब डॉलर या 47,650.76 करोड़ रुपये है. झुनझनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन (Titan), स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star health and Allied Insurence) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) शामिल है.
विनोद राय गुप्ता विनोद राय गुप्ता Havells India के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गुप्ता की मां हैं, जो भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. नेटवर्थ की बात करें तो वह 6.3 बिलियन डॉलर की मालकिन हैं. Havells India इलेक्ट्रॉनिक संबंधित काम जैसे फैन्स, फ्रीज, स्वीच आदि जैसी कई चीजें बनाती है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.