
Photo: रूसी हमले से खंडहर बना बाजार, खाने-पीने की चीजों के लिए संघर्ष करते लोग
AajTak
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई नई चीजें सामने आ रही हैं. अब कुछ नई तस्वीरों से ये बात सामने आई है कि हमले में यूक्रेन के अनाज के भंडार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
रूस के हमले में पूर्वी यूक्रेन के अनाज गोदाम बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं. अमेरिकी सरकार की कुछ तस्वीरों में ये बात सामने आई है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इन तस्वीरों को देखा है. इन तस्वीरों से पता चलता है कि रूस के हमले की वजह से ग्लोबल फूड सप्लाई पर किस तरह का असर पड़ा है.
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में खुलासा
दो ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में अनाज गोदामों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है. इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि पूर्वी यूक्रेन में जनवरी में दो आयताकार इमारतों में अनाज रखे गए थे. इन दोनों इमारतों की मार्च में ली गई तस्वीरों में इन इमारतों के टूटे छत नजर आते हैं.
अमेरिका अधिकारी ने कही ये बात
अनक्लासिफाइड फोटो पर टिप्पणी करते हुए अमेरिकी ऑफिशियल ने कहा कि अमेरिका को इस बात की सूचना है कि रूसी बल पूर्वी यूक्रेन में लगातार अनाज गोदाम को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऑफिशियल ने कहा, "मार्च के आखिर तक इन हमलों की वजह से कम-से-कम छह अनाज गोदामों को नुकसान पहुंचा है."
यह डेवलपमेंट ऐसे समय में सामने आया है जब यूक्रेन पर हमले के बाद पूरी दुनिया फूड सप्लाई चेन के प्रभावित होने की आशंका से चिंतित है. यूक्रेन 2020/21 सीजन में अनाज का दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर था.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.