
Petrol Price Today: दिल्ली-NCR समेत देश भर में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत? रोज ऐसे करें चेक
AajTak
Petrol-Diesel Price Today: भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ही पेट्रोल के दाम निर्धारित करती हैं. इन कंपनियों की वेबसाइट, कस्टमर केयर नंबर, मोबाइल एप्स और टोल-फ्री नंबर के जरिए रोजाना पेट्रोल के दामों की जानकारी ली जा सकती है.
भारत में साल 2017 से Dynamic Fuel Pricing सिस्टम लागू है, जिसके तहत रोजाना पेट्रोल के दामों में बदलाव किया जाता है. पेट्रोल की कीमतों को हर दिन सुबह 6 बजे निर्धारित किया जाता है, जिसके बाद सभी फ्यूल फिलिंग स्टेशनों पर नई कीमतें संशोधित की जाती हैं. भारत की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम ही पेट्रोल के दाम निर्धारित करती हैं. इन कंपनियों की वेबसाइट, कस्टमर केयर नंबर, मोबाइल एप्स और टोल-फ्री नंबर के जरिए रोजाना पेट्रोल के दामों की जानकारी ली जा सकती है.
भारत में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देशभर में 22 मई 2022 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी की थी. राष्ट्रीय स्तर पर आज (मंगलवार), 29 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइए जानते हैं, देश के सभी राज्यों की राजधानी में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.
दिल्ली-NCR में तेल की कीमत
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में 29 अगस्त को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.