Petrol Price Today: क्या अक्टूबर में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? तेल की कीमतों पर जानें लेटेस्ट अपडेट
AajTak
Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के रेट मे गिरावट का दौर जारी है. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर में दिवाली और दशहरा के मौके पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करके आम जनता को महंगाई से राहत का तोहफा दे सकती हैं. हालांकि, 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Petrol-Diesel Price in October: नए महीने (अक्टूबर) की शुरुआत के साथ ही लोगों को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices) में कमी का इंजतार है. सरकारी ऑयल कंपनियों की तरफ से आज, 1 अक्टूबर को नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं. हालांकि, देशभर में वाहन ईंधन की कीमतें अब भी स्थिर बनी हुई हैं. लेकिन त्योहारी सीजन के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार तेल की कीमतों में कमी करके लोगों को महंगाई से मामूली राहत दे सकती है.
दिल्ली-NCR में कितनी है तेल की कीमत?
Petrol Price in Delhi-NCR: सरकारी कंपनियों द्वारा जारी की गई नई कीमतों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) पेट्रोल की कीमत 89.62 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
Petrol Price in Metro Cities: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 92.76 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
त्योहार के सीजन में मिल सकता है तेल की कीमतों में कमी का तोहफा!
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...