
Petrol Price Today: कच्चे तेल के टैक्स में कटौती, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर जानें आज का लेटेस्ट अपडेट
AajTak
Fuel Prices Today 20 July 2022: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के भाव में गिरावट के बीच सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात (Tax On Petroleum Products Export) पर लगाए गए टैक्स (Winfall Tax) को घटा दिया है. हालांकि, भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं.
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Prices) दो महीने से स्थिर हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बीच भारतीय तेल कंपनियों ने 21 मई से पेट्रोल और डीजल दोनों ही वाहन ईंधन के रेट्स (Fuel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव (Crude Oil Prices) में आई गिरावट के बीच सरकार ने आज, 20 जुलाई 2022 को पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात (Tax On Petroleum Products Export) पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स (Winfall Tax) में कटौती की है.
सरकार के इस फैसले से पेट्रोलियम उत्पादों की सबसे बड़ी भारतीय निर्यातक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) समेत ओएनजीसी (ONGC) जैसी सरकारी तेल कंपनियों को फायदा होगा. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी रही तो राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (बुधवार) भी पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही स्थिर है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
महानगरों में पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव
बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. उसके बाद से पिछले दो महीने से राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतें जस की तस हैं. अब कच्चे तेल की कीमत में नरमी आने से पेट्रोल और डीजल के सस्ता होने की संभावना है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.