
Petrol-Diesel Price Today: रूस-यूक्रेन जंग और पांचों राज्यों के चुनाव के बाद भी पेट्रोल-डीजल पर राहत जारी, जानिए क्या हैं आपके शहर में दाम
AajTak
Petrol-Diesel Latest Price: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बदली है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 95.41 रुपये में और डीजल 86.67 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में 109.98 रुपये में पेट्रोल एवं 94.14 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है.
Petrol-Diesel Rates, Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन में पिछले कई दिनों से चल रही जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट्स पर नहीं पड़ा है. जैसी कि आशंका जताई जा रही थी कि यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद तेल के दामों में उछाल दर्ज किया जा सकता है, वैसा अब तक नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत नहीं बदली है. दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 95.41 रुपये में और डीजल 86.67 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में 109.98 रुपये में पेट्रोल एवं 94.14 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है. इसके अलावा, कोलकाता में 104.67 रुपये में पेट्रोल व 89.79 रुपये में डीजल बिक रहा है. वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पर एक लीटर पेट्रोल 101.40 रुपये में मिल रहा है, जबकि 91.43 रुपये में मिल रहा है.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 95.29 रुपये में, डीजल 86.80 रुपये में बिक रहा है. नोएडा में 95.51 रुपये में पेट्रोल व 87.01 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है. यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल व डीजल की कीमत 100 रुपये से कम बनी हुई है. यहां पर 95.28 रुपये में पेट्रोल व 86.80 रुपये में डीजल बिक रहा है. इसके अलावा, रांची में 98.52 रुपये में पेट्रोल व 91.56 रुपये में डीजल मिल रहा है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
गाजियाबाद

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.