![Petrol-Diesel Price Today: बेकाबू हो रहे ईंधन के दाम, पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महंगा, जानें लेटेस्ट रेट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202110/petrol_diesel_in_india_0-sixteen_nine.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: बेकाबू हो रहे ईंधन के दाम, पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महंगा, जानें लेटेस्ट रेट
AajTak
Today Petrol-Diesel Rate: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (07 अक्टूबर) पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. हफ्ते भर से पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर प्रतिदिन महंगा हो रहा है.
Petrol-Diesel Price Today 11 October 2021: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में ईंधन के भाव पर महंगाई की मार जारी है. देश भर में 100 का आंकड़ा पार कर चुके पेट्रोल के दाम ने जनता की जेब पर सेंध लगाई है. भारत के अधिकतर राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है. वहीं, अब डीजल की कीमत भी शतक पार पहुंच रही है. भारतीय बाजार में वाहन ईंधन कीमतों में (Fuel Price) बढ़ोतरी का सिलसिला आज (सोमवार) यानी 11 अक्टूबर को भी जारी रहा. पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गया है. इसके साथ ही गांधीनगर और लेह में भी डीजल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. इससे पहले मुंबई में डीजल शतक पार कर चुका है. Prices of petrol and diesel rise by Rs 0.30 (at Rs 104.44/litre) and Rs 0.35 (at Rs 93.17/litre) respectively in Delhi today. In Mumbai, petrol is priced at Rs 110.41/litre (up by Rs 0.29) and diesel costs Rs 101.03/litre (up by Rs 0.37) today. pic.twitter.com/i45MgOcAUh
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.