
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल हुआ महंगा, धनतेरस पर नहीं बढ़े डीजल के दाम, जानें आज का रेट
AajTak
Today Petrol and Diesel Price in India: भारतीय बाजार में पेट्रोल आज यानी 02 नवंबर को भी महंगा हुआ है, जबकि धनतेरस के दिन डीजल की कीमत में कोई तब्दीली नहीं होने के साथ दाम स्थिर हैं. तेल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
Petrol-Diesel Price Today 02 November 2021: देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (02 नवंबर 2021) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. तेल कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, पेट्रोल की कीमतों में लगातार सातवें दिन इजाफा हुआ है. पेट्रोल आज (मंगलवार) 35 पैसे प्रति लीटर और महंगा हुआ है, जबकि धनतेरस के दिन डीजल (Diesel) की कीमत में मामूली राहत ये है कि आज रेट में कोई तब्दीली नहीं होने के साथ दाम स्थिर हैं. Price of petrol & diesel in #Delhi at Rs 110.04 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 98.42 per litre respectively today. Petrol & diesel prices per litre- Rs 115.85 & Rs 106.62 in #Mumbai; Rs 110.49 & Rs 101.56 in #Kolkata; Rs 106.66 & Rs 102.59 in #Chennai respectively pic.twitter.com/D643w6tZQa

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.