
Petrol-Diesel Price Today: तेल की कीमतों में उछाल, 7 दिन में 4 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, दिल्ली में 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा भाव
AajTak
Petrol-Diesel Prices Today 28 March 2022: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. भारतीय तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल के भाव में आज (सोमवार), 28 मार्च को फिर बढ़ोतरी की है. बीते 7 दिनों में 6 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है.
Petrol-Diesel Rate Today 28 March 2022 Updates: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में पेट्रोल और डीजल का भाव आसमान छू रहा है. भारतीय तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 28 मार्च को पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोतरी की है. बीते 7 दिन में 6 बार वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. IOCL के मुताबिक, पेट्रोल आज से 30 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है. बता दें कि 22 मार्च से 28 मार्च तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) यानी 28 मार्च 2022 को पेट्रोल 99.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 90.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. दिल्ली में भी पेट्रोल के दाम अब शतक के करीब पहुंच गए हैं. जबकि बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.
Today petrol-Diesel Rate: महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
बता दें कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने शुरू हुए हैं. तब सेअब तक सिर्फ एक दिन (24 मार्च) छोड़कर हर रोज कीमतों में उछाल आ रहा है. 28 मार्च की बढ़ोतरी को जोड़ लें तो 7 दिनों में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 4.10 रुपये महंगा हो गया है.
In Chennai, the price of petrol is Rs 105.18 (increased by 28 paise) & diesel is Rs 95.33 (increased by 33 paise) and in Kolkata, the price of petrol is Rs 108.85 (increased by 32 paise) and diesel is Rs 93.92 (increased by 35 paise).
7 दिन में 6 बार बढ़ चुके हैं दाम बीते सोमवार से यानी 7 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है. देश भर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था. वहीं, 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी गई. जबकि 27 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.