
Petrol Diesel price today: आज भी बढ़े तेल के दाम, भोपाल में 100 रुपये के पार हुआ सामान्य पेट्रोल
AajTak
बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की गई. इस बढ़त के साथ ही भोपाल में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये पार हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल 92 रुपये के पार हो गया है.
तेल कंपनियों ने डीजल-पेट्रोल के दाम में भारी बढ़त का सिलसिला बुधवार को भी जारी रखा. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 25-25 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की गई. इस बढ़त के साथ ही भोपाल में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये पार हो गया है. गौरतलब है कि भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल काफी पहले से ही 100 रुपये से ऊपर चल रहा है. दिल्ली में पेट्रोल 92 रुपये के पार हो गया है. पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान करीब दो महीने तक तेल कंपनियों ने तेल के दाम में कोई बढ़त नहीं की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव खत्म होते ही ऐसा लगता है कि तेल कंपनियों को खुली छूट मिल गई हो. पिछले हफ्ते के मंगलवार से ही तेल कंपनियों ने दाम में बढ़त का सिलसिला शुरू कर दिया जो आज भी जारी रहा.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.