
Parle का जादू बरकार, लगातार 10 साल से देश का सबसे पॉपुलर FMCG ब्रांड
AajTak
कांतार इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कंज्यूमर रीच प्वाइंट (CRP) के आधार पर 2021 में सबसे ज्यादा चुने जाने वाले FMCG ब्रांड को शामिल किया है. पारले बिस्किट के बाद इस लिस्ट में अमूल (Amul), ब्रिटानिया प्लस (Britannia), क्लिनिक प्लस (Clinic Plus) और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ब्रांड शामिल हैं. पारले की शुरुआत साल 1929 में हुई थी.
पारले-जी (Parle-G) बिस्किट के टेस्ट का जादू आज भी लोगों की जुबान पर बरकरार है. तभी तो यह घरेलू बिस्किट ब्रांड लंबे समय से लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. कांतार इंडिया की सालाना ब्रांड फुटप्रिंट (Kantar India Annual Brand Footprint Report) रिपोर्ट के अनुसार, बिस्किट ब्रांड पारले 2021 में भारत में तेजी से बढ़ते कंज्यूमर प्रोडक्ट (FMCG) में सबसे अधिक चुना जाने वाला ब्रांड बना रहा. लगातार 10 साल से पारले इस मामले में टॉप पर बना हुआ है.
10 साल से नंबर वन पारले
कांतार इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कंज्यूमर रीच प्वाइंट (CRP) के आधार पर 2021 में सबसे ज्यादा चुने जाने वाले FMCG ब्रांड को शामिल किया है. कंज्यूमर रीच प्वाइंट को ग्राहकों की ओर से की गई खरीद और एक कैलेंडर वर्ष में इन खरीदारी की फ्रिक्वेंसी के आधार पर मापा जाता है. पिछले 10 साल से कांतार ब्रांड की फुटप्रिंट रैंकिंग जारी कर रहा है.
पारले बिस्किट के बाद इस लिस्ट में अमूल (Amul), ब्रिटानिया (Britannia), क्लिनिक प्लस (Clinic Plus) और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ब्रांड शामिल हैं. पारले 6531 (मिलियन) के कंज्यूमर रीच प्वाइंट के स्कोर के साथ 10वें साल भी टॉप पर काबिज है.
पारले की CRP में इजाफा
2020 की तुलना में 2021 में पारले ने कंज्यूमर रीच प्वाइंट में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है. इस दौरान अमूल का CRP 9 फीसदी बढ़ा है, जबकि ब्रिटानिया के CRP में 14 फीसदी का इजाफा हुआ है. पैकेज्ड फूड ब्रांड हल्दीराम ने CRP क्लब के टॉप-25 में एंट्री की है और वो 24वें नंबर पर है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.