Panchayat कव्वाली मुकाबला: प्रधानजी-मंजू देवी ने लगाई बनराकस की क्लास, सुनकर बोला- देख रहा है बिनोद
AajTak
फ्रेंडशिप डे पर एक कव्वाली स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंचायत के प्रधानजी अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ मिलकर फ्रेंडली अंदाज में कव्वाली मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. उनका यह तेज-तर्रार मुकाबला बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से हो रहा है. दोनों कपल एक दूसरे को खरी-खरी सुनाते नजर आ रहे हैं.
फ्रेंडशिप डे के खास मौके पर 'पंचायत' के प्रधानजी और मंजू देवी, बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से भिड़ गए हैं. चारों के बीच कव्वाली मुकाबला हो गया है, जिसमें प्रधानजी ने बनराकस को धो-धो कर डायलॉग मार रहे हैं. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच भी जबरदस्त जुबानी जंग चल रही हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो अब वायरल हो रहा है.
पंचायत स्टार्स की फ्रेंडली कव्वाली
अमेजन प्राइम वीडियो ने फ्रेंडशिप डे पर एक कव्वाली स्पेशल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंचायत के प्रधानजी अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ मिलकर फ्रेंडली अंदाज में कव्वाली मुकाबला करते नजर आ रहे हैं. उनका यह तेज-तर्रार मुकाबला बनराकस और उसकी पत्नी क्रांति देवी से हो रहा है. दोनों कपल एक दूसरे को खरी-खरी सुनाते नजर आ रहे हैं.
मंजू देवी, बनराकस के लिए कहती हैं, 'पापड़ सुखाने थे धूप में, यह छांव में सुखाता है. आग लगानी चाही सीने में ये बनराकस पूरे गांव में लगाता है.' इसके जवाब में क्रांति देवी जवाब देती हैं, 'जब हरकतें हो ऐसीं तो सजा कैसी होगी? जब प्रधान हो ऐसे तो प्रजा कैसी होगी?'
प्रधानजी ने भी बनराकस पर वार किए. उन्होंने बनराकस के लिए से कहा, 'तुझे मिर्ची लगे पर जल ना मिले.' इसपर बनराकस कहता है, 'सबको बताता हूं यह प्रधान नहीं है खास. देख रहा है न बिनोद, इतने सालों से नहीं लगा तेरा संडास.' इसपर प्रधानजी चिढ़कर कहते हैं, 'तेरा दिमाग ही है संडास में.'
यह वीडियो काफी मजेदार है. वीडियो वायरल हो रहा है और इसपर मीम्स बनने भी शुरू हो गए हैं. प्रधानजी और मंजू देवी का अंदाज को फैंस को खूब पसंद आ ही रहा है, साथ ही बनराकस और क्रांति देवी को मिर्ची लगते देख भी यूजर्स खुश हो रहे हैं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.