Pak Vs Ban: PAK का कमाल, 3 दिन बारिश से धुला मैच, फिर भी BAN को हराया
AajTak
पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इस मुकाबले के तीन दिन बारिश की वजह से धुल गए थे, फिर भी पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में बारिश के चलते तीन दिन से ज्यादा का खेल नहीं हो पाया, इसके बावजूद पांचवें दिन नतीजे के साथ यह मुकाबला खत्म हुआ. इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को मात दी और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. What a performance from my pack, kept on believing till the end. Special mention to Sajid, he surely made it the one to remember for himself and team. Alhumdulillah. 🇵🇰 pic.twitter.com/lUrs9PlvlD All smiles and why not (player of the match) 🙌🙌 pic.twitter.com/EEKX5GU3V7
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.