PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, पूरे किए सबसे तेज 8000 रन
AajTak
लाहौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 151 पारियों में 8 हजार टेस्ट रन पूरे किए और साथ ही कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ा.
लाहौर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने कीर्तिमान स्थापित किया है. स्मिथ ने लाहौर टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 17 रनों की पारी के दौरान टेस्ट करियर में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही स्टीम स्मिथ सबसे तेज 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने 8 हजार रन पूरे करने के लिए 151 पारियां खेली. इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था.
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 152 पारियों में 8 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. संगकारा ने साल 2010 में भारत के खिलाफ यह कीर्तिमान स्थापित किया था. स्टीव स्मिथ 8 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने. उनसे पहले रिकी पोंटिंग (13378), एलन बोर्डर (11174), स्टीव वॉ (10927), माइकल क्लार्क (8643), मैथ्यू हेडेन (8625) और मार्क वॉ (8029) मौजूद हैं. सबसे तेज 8 हजार टेस्ट रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (154 पारी) के नाम है.
सबसे तेज 8 हजार टेस्ट रन
स्टीव स्मिथ- 151 पारी कुमार संगकारा- 152 पारी सचिन तेंदुलकर- 154 पारी सर गैरी सोबर्स- 157 पारी राहुल द्रविड़- 158 पारी
लाहौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 59 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए. स्टीव स्मिथ को यह रिकॉर्ड पूरा करने के लिए लाहौर टेस्ट में उन्हें 66 रनों की जरूरत थी. स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 85 (लाहौर टेस्ट के साथ) टेस्ट खेले हैं. उनके नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 8010 रन हो गए है. स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक हैं. उनका औसत 59.77 है.
ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान को 351 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के लिए सीरीज जीतने के लिए इस टेस्ट में जीत दर्ज करना अहम है. इससे पहले रावलपिंड और कराची में खेले गए दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.