OMG2 को मिला अडल्ट सर्टिफिकेट, फिर कट्स की जरूरत क्यों? बोले डायरेक्टर उमेश शुक्ला
AajTak
OMG2 ही नहीं जब परेश रावल और अक्षय कुमार स्टारर रिलीज OMG की रिलीज के दौरान कई तरह की कंट्रोवर्सी हुई थी. खुद OMG के डायरेक्टर उमेश शुक्ला हमसे अपने किस्से शेयर कर रहे हैं.
OMG2 अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है. फिल्म को सेंसरबोर्ड द्वारा मिले कट्स और अडल्ट सर्टिफिकेट की वजह से मेकर्स इसकी रिलीज को लेकर संशय में हैं. हालांकि रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया है. इसी बीच बता दें, OMG की रिलीज के वक्त भी उसे कुछ ऐसे ही कंट्रोवर्सी से गुजरना पड़ा था. आलम यह था कि निर्देशक को जान से मारने की धमकी तक मिल गई थी.
OMG को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट की थी. उमेश हमसे अपनी फिल्म से जुड़े विवाद और कई पहलूओं को शेयर करते हैं. OMG की मेकिंग के दौरान अपने स्ट्रगल पर उमेश शुक्ला बताते हैं, ' वैसे मेरा स्ट्रगल खास था नहीं. ये आइडिया मैंने अपने गुजराती ड्रामा प्ले से लिया था. प्ले काफी सक्सेसफुल था. उसमें भी कोई कंट्रोवर्सी खड़ी नहीं हुई थी. बहुत लॉजिक से सवाल और जवाब पर आधारित फिल्म थी. भगवान को लेकर जो मान्यता है, उसे लेकर आस्था और नास्तिकता पर ही था. अंधविश्वास को लेकर जो धंधा चल रहा है, उसका भी पर्दाफाश था. मैंने कहानी से यही समझाने की कोशिश की थी, कि मन के अंदर जो होता है, उसे ही मंदिर कहते हैं. फिल्म बहुत ही बैलेंस सी थी, इसमें हमने भगवान के एंगल को दर्शाया था. फिल्म में जो लॉजिकल सवाल उठाए गए थे, उसका जवाब भी खुद भगवान दे रहे थे. फिल्म इतनी नपी-तुली थी कि सेंसर बोर्ड की ओर से कंट्रोवर्सी नहीं हुई थी बल्कि उसे यू सर्टिफिकेट भी मिला था.'
जान से मारने की मिलती थी धमकियां
उमेश आगे कहते हैं, 'हां.. गॉडमेन को लेकर जो विवाद भी हुआ था, वो बहुत कम था. आजकल जिस तरह चीजें विवादों में घिरती जा रही है. उतना नहीं हुआ था. दर्शकों ने इस फिल्म को दिल से एक्सेप्ट किया था. बच्चों के बीच फिल्म भी पॉप्युलर हुई थी. उमेश बताते हैं, जब यह फिल्म आई, तो मुझे कुछ बड़े दो तीन गॉडमेन की तरफ से फोन आए थे. उन्होंने मुझसे डायरेक्ट यह बात कही थी कि आप नहीं बचोगे. आपको हमारे पावर का अंदाजा नहीं है. मार दिए जाओगे. हालांकि मेरे पास उनके लिए कोई जवाब नहीं थे. मैं उनके कॉल्स सुनकर डरता नहीं था.'
उमेश आगे कहते हैं, 'हां, आप देखें, कितने सारे गॉडमेन तो अभी जेल में हैं. मेरा किसी से कोई पर्सनल इश्यू तो था नहीं. मैं खुद एक कर्मकांडी ब्राह्मण हूं. ग्रैजुएशन से पहले मैं लोगों के घरों में जाकर पूजा करवाता था. सत्यनारायण की कथा और शादियां तक करवाई हैं. मेरे सामने पंडित अगर गलत मंत्र पढ़ता है, तो मैं फौरन उसे टोक सकता हूं. ऐसा नहीं है कि मैंने ऐसे ही बना ली थी फिल्म. मेरे जेहन में ये बात उस वक्त से ही थी कि लोगों का पाखंड समझ नहीं आता था. वो किस तरह की श्रद्धा की बात कर रहे हैं. कैसे उन्हें 20 मिनट में पूजा खत्म करवाना होता था. मुझे तो यही लगता था कि ज्यादातर लोग यहां सोशल गैदरिंग करने के लिए पूजा रखते थे. मेरे कई सवाल थे. मैंने एक सीन रखा था, जहां मिथुन का किरदार नाचते हुए घड़ी बांट देता है. मुझे उससे दिक्कत थी. अगर वो कोई झाड़-पत्ता होता, तो कोई बात नहीं थी. ऐसे हजारों वीडियोज आपको सोशल मीडिया पर दिख जाएंगे. इन साधु संतों के पास ब्रांडेड घड़ी, सोने की थाल ये सब कहां से और क्यों आते हैं. उन्हें इसकी क्या जरूरत है.'
ओह माय गॉड के कटे थे दो सीन
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.