NSE Scam: चित्रा रामकृष्ण के 'योगी' का वेदों से कनेक्शन आया सामने, बस कुछ दिनों में होगा बेनकाब
AajTak
चित्रा रामकृष्णा 2013 से 2016 के दौरान सबसे बड़े शेयर बाजार एनएसई की चीफ थी. इस दौरान चित्रा ने जो भी फैसले लिए, सब एक अज्ञात योगी से पूछकर. कुछ लोग मानते हैं कि आनंद सुब्रमण्यम ने ही योगी के नाम से एक फेक आइडेंटिटी तैयार की और चित्रा से मनमाफिक फायदा उठाया.
अज्ञात योगी (Faceless Yogi) के इशारे पर सालों तक देश के सबसे बड़े शेयर बाजार NSE को चलाए जाने के मामले में रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस मामले में सेबी (SEBI) के लंबे-चौड़े ऑर्डर में एक से बढ़कर एक हैरान करने वाली बातें मिल रही हैं. इस नाटकीय घटनाक्रम के पीछे जो हिमालयन योगी (Himalayan Yogi) मुख्य सूत्रधार है, अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. उससे जुड़ी एक चीज ही सामने आई है और वह है बातचीत के लिए इस्तेमाल होने वाली ईमेल आईडी (Email ID). आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस ईमेल आईडी का वेदों (Vedas) से डाइरेक्ट रिलेशन है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...