Navjot Singh Sidhu Loses Amritsar East: सिद्धू की हार के बाद अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी को खतरा, वायरल हुए मजेदार मीम्स
AajTak
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखा था. इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए वह पंजाब के विधानसभा चुनाव 2022 में खड़े भी हुए. हालांकि अब सिद्धू के सपने चूर होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सिद्धू की कपिल शर्मा के शो में वापसी की बात कही जा रही है.
अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू, कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर स्पेशल जज रह चुके हैं. अर्चना और सिद्धू दोनों ही जज की कुर्सी पर बैठकर द कपिल शर्मा शो का मजा दोगुना करते आए हैं. एक तरफ सिद्धू और कपिल का साथ सालों पुराना है तो वहीं अर्चना भी कपिल के करियर का अहम हिस्सा रही हैं. लेकिन जब से अर्चना ने कपिल के शो में जज की कुर्सी पाई है तभी से शो के कॉमेडियन और फैंस उन्हें सिद्धू के नाम से छेड़ते रहते हैं. लेकिन अब पंजाब चुनाव 2022 के नतीजे देखकर लग रहा है कि सिद्धू जल्द शो पर वापसी कर सकते है. ऐसा हम नहीं बल्कि ट्विटर यूजर्स कह रहे हैं.
अर्चना की कुर्सी को खतरा
नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देखा था. इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए वह पंजाब के विधानसभा चुनाव 2022 में खड़े भी हुए. हालांकि अब सिद्धू के सपने चूर होते नजर आ रहे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से आगे बढ़ रही है. केजरीवाल की पार्टी ने सीएम चन्नी, कैप्टेन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह संग नवजोत सिंह सिद्धू को धूल चटा दी है. ऐसे में सिद्धू और अर्चना पर खूब मीम बन रहे हैं. साथ ही ट्विटर पर ये मीम्स वायरल भी हो गए हैं.
ट्विटर यूजर्स का कहना है कि अर्चना पूरन सिंह के लिए यह मुश्किल और परेशानी का समय है, क्योंकि अब उनकी कपिल शर्मा शो की कुर्सी छिनने वाली है. यूजर्स का कहना है कि सिद्धू चुनाव हारने के बाद द कपिल शर्मा शो में वापसी करेंगे. उनका चुनावी करियर अब खत्म हो गया है. आप भी देखें यूजर्स के ट्वीट्स -
Paltimar #Sidhu has got defeated by #AAP candidate. And it’s end of Sidhu’s political career. Now you will be able to see him in #KapilSharmaShow!
Should Archana Puran Singh be worried about losing her job??? https://t.co/Oz3pFOzNTN
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.