Naseem Shah Ind Vs Pak: हार के बाद भी छाया ये पाकिस्तानी बॉलर, भारतीय फैन्स भी कर रहे हैं तारीफ
AajTak
पाकिस्तान को भले ही भारत के हाथों मैच गंवाना पड़ा हो, लेकिन उसके युवा बॉलर नसीम शाह की हर कोई तारीफ कर रहा है. 19 साल के नसीम शाह अपने डेब्यू मैच में भारत के खिलाफ उतरे, इस दौरान उनकी हालत खराब हो गई. मैच में उन्हें काफी क्रैम्प आए, लेकिन उसके बाद भी वह खेलते रहे और अपना ओवर पूरा किया.
एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रविवार (28 अगस्त) को हुए मैच में भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की, भारतीय बॉलिंग के आगे पाकिस्तान की एक भी ना चली. लेकिन इस सबके बीच एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है.
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह, जो सिर्फ 19 साल के हैं और रविवार को अपना पहला मैच खेल रहे थे हर कोई उनके बारे में चर्चा कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि नसीम शाह की मैच के दौरान काफी हालत खराब हो गई थी, उन्हें लगातार क्रैम्प आ रहे थे. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए.
दुबई की गर्मी की वजह में खेलना हर किसी के लिए आसान नहीं था. नसीम शाह के साथ भी ऐसा ही हुआ, वह लगातार बॉलिंग करते वक्त परेशान हुए. पारी के 18वें ओवर में तो जब वह बॉलिंग कर रहे थे, तब उन्हें इतना दर्द हुआ कि वह ज़मीन पर ही लेट गए.
Whether you are Indian or Pakistani 🇮🇳🇵🇰 you have to accept the fact that Naseem Shah is the fighter. You won the hearts of every cricket lover pic.twitter.com/DVLKGXEJaZ
Naseem Shah Appreciation Tweet I just have to stand & applaud this young man’s efforts. PAK were defending just 148 & Naseem Shah, with his 2/27, gave it his 150% to keep PAK in the contest on debut in a high-profile clash. He showed immense courage fighting cramps - respect ❤️ pic.twitter.com/Ofy4dsDLAv
Bast bolling naseem shah pic.twitter.com/DPTZuQxwcb
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.