
Multibagger Stock : 98 पैसे के शेयर का कमाल, एक साल में 25 गुना पैसा...जानिए क्या है बिजनेस?
AajTak
Multibagger Stock : मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड (Mercury Ev-Tech) के शेयर ने गुरुवार को अपर सर्किट लगा और इस तेज उछाल के साथ स्टॉक की कीमत 26.26 रुपये के स्तर पर पहुंच गई. ये इस शेयर का 52 वीक का उच्चतम स्तर है, जबकि इसका लो-लेवल 0.98 रुपये है.
शेयर बाजार (Share Market) बेहद उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है. इसके बावजूद इसमें कोई न कोई स्टॉक ऐसा होता है, जो अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम करता है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है Mercury Ev-Tech का शेयर, जिसने बेहद कम समय में ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस स्टॉक की कीमत महज एक साल में ही 98 पैसे से बढ़कर 25 रुपये के लेवल तक पहुंच गई है. शेयर बाजार में इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका भाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
निवेशकों को मिला 25 गुना रिटर्न मर्करी ईवी-टेक लिमिटेड (Mercury Ev-Tech) देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी है और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से लेकर कार तक के निर्माण से जुड़ी हुई है. कंपनी का प्लान इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक बड़ी रेंज बनाने का है. कंपनी अपनी सब्सिडियरी फर्म PowerMetz Energy Private Limited के जरिए 2W और 3W लिथियम-आयन बैटरी का निर्माण का काम भी कर रही है.
एक साल में कितना दिया रिटर्न? इलेक्ट्रिक व्हीकल के मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी इस कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में अपने इन्वेस्टर्स को ताबड़तोड़ 2,579.59 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी जिन निवेशकों ने एक साल पहले इसमें निवेश किया होगा, वो अब 25 गुना से ज्यादा हो गया होगा. बीते साल 20 जून 2022 को Mercury Ev-Tech के एक शेयर की कीमत 0.98 रुपये थी. वहीं खबर लिखे जाने तक गुरुवार सुबह 11.27 बजे तक इसकी कीमत बढ़कर 26.26 रुपये के लेवल पर पहुंच गई थी. शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद इस स्टॉक में अपर सर्किट लग गया.
सालभर में ऐसे बढ़ता गया भाव एक साल में कंपनी के स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो जहां बीते साल 20 जून 2022 में ये 98 पैसे का था, तो इसके अगले ही महीने यानी 20 जुलाई को इसका भाव 2.44 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद 22 अगस्त को 5.24 रुपये, 20 सितंबर को 8.79 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली और 20 अक्टूबर को इसकी कीमत गिरकर 4.35 रुपये, 21 नवंबर को 5.98 रुपये दर्ज किया गया. इन दो महीनों में गिरावट देखने के बाद एक बार फिर से कंपनी के शेयर उछाल भरने लगे.
एक महीने में 38% बढ़ गई कीमत 20 दिसंबर 2022 को एक शेयर की कीमत 12.05 रुपये पर पहुंच गई थी. इसके बाद साल 2023 की शुरुआत के साथ ही कंपनी के शेयरों ने रॉकेट की रफ्तार पकड़ ली. 23 जनवरी को ये 21.22 रुपये और फिर 2 फरवरी को ये 22.15 रुपये पर जा पहुंचे. इसके बाद बीते महीनों में इसे तेजी सिलसिला बना रहा और अब ये 26.26 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. एक महीने की अवधि में ही इस स्टॉक ने 38 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 दिनों की बात करें तो इस दौरान शेयर की कीमत 22 फीसदी तक बढ़ गई है.
Mercury Ev-Tech के शेयर ने गुरुवार को तेज उछाल भरते हुए 26.26 रुपये पर पहुंचकर 52 वीक का उच्चतम स्तर छुआ. इस शेयर का 52 वीक को लो-लेवल 0.98 रुपये है. कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें तो ये करीब 438 करोड़ रुपये है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.