Multibagger Stock: 5 साल में किया मालामाल... एक लाख रुपये को बना दिया 10 लाख, गजब का है ये शेयर
AajTak
Multibagger Share : इंजीनियरिंग कंपनी ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया के शेयर ने पांच साल में अपने निवेशकों के पैसों को 10 गुना करने का काम किया है. इसके साथ ही ये शेयर बाजार में मौजूद उन स्टॉक्स की लिस्ट में है जिसने बेहद कम समय में निवेशकों को मालामाल किया है.
शेयर बाजार (Share Market) में निवेश भले ही जोखिम भरा माना जाता हो, लेकिन यहां पर कई ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिन्होंने अपने निवेशकों की किस्मत चमकाने का काम किया है. किसी ने लॉन्ग टर्म में Multibagger Return देते हुए उन्हें मालामाल किया, तो कुछ शेयरों ने तो बेहद ही कम समय में इन्वेस्टर्स के निवेश को कई गुना बढ़ा दिया. ऐसा ही कमाल का शेयर है ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड का स्टॉक, जिसने एक लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट को महज पांच साल में 10 लाख रुपये में तब्दील कर दिया. इस अवधि में शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों पर पैसों की बरसात की है.
5 साल में इतनी बढ़ी शेयर की कीमत ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड (Tube Investments of India Ltd) के शेयर ने बीते पांच सालों में 299 रुपये से 3,209 रुपये तक का शानदार सफर तय किया है. 5 साल पहले 9 नवंबर 2018 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 299 रुपये थी और इसके बाद से अब तक शेयर में आए उछाल के चलते इसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को 970 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) हासिल हुआ है. मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार खत्म होने पर ये स्टॉक 2.16 फीसदी की तेजी लेते हुए 3209 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ. यानी इसकी कीमत में इस अवधि में 2,909.10 रुपये का इजाफा हुआ है.
पैसे लगाने वालों की चमकी किस्मत अब इस रिटर्न के आधार पर निवेशकों की रकम में हुए इजाफे पर नजर डालें, तो अगर किसी इन्वेस्टर ने Tube Investments of India Ltd के शेयर में पांच साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक इसे होल्ड रखा होता, तो ये निवेश बढ़कर अब करीब 10 लाख रुपये हो गया होता. वहीं बीते छह साल की बात करें तो इस स्टॉक से मिला रिटर्न करी7 1100 फीसदी से ज्यादा रहा है यानी 6 साल में 1 लाख के 11 लाख रुपये हो गए होते.
कम समय में बना मल्टीबैगर स्टॉक 6,204 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर की वैल्यू सिर्फ इतनी ही नहीं बढ़ी है, बल्कि इसका 52 वीक का हाई लेवल 3,736 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो-लेवल 2,375 रुपये है. बेहद ही कम समय में ये शेयर उन मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिसने अपने निवेशकों के पैसों को कई गुना बढ़ाने का काम किया है. गौरतलब है कि, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड एक भारतीय इंजीनियरिंग और विनिर्माण कंपनी है, जो साइकिल, धातु से बने उत्पादों और चेन में स्पेशिएलिटी रखती है. इसका मुख्यालय चेन्नई में है और ये मुरुगप्पा ग्रुप की कंपनी है.
ऐसी रही इस शेयर की परफॉर्मेंस अब बीते पांच साल में इस शेयर की परफॉर्मेंस और कीमत में आए उछाल पर नजर डालें, तो 9 नवंबर 2018 को इसकी कीमत जहां 299.90 रुपये थी, तो इसके अगले ही साल 8 नवंबर 2019 को इसकी कीमत बढ़कर 438.45 रुपये हो गई. इसके अगले साल 6 नवंबर 2020 को ये 689.15 रुपये का हो गया. ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया के शेयर में उछाल का सिलसिला यहीं नहीं थमा बल्कि ये और तेज होता गया और 4 नवंबर 2021 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 1,662.70 रुपये पर पहुंच गई. बीते साल 11 नवंबर 2022 को ये शेयर 2,573.15 रुपये पर था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)