
Multibagger Stock: 35 पैसे का स्टॉक 92 रुपये तक पहुंचा, एक लाख लगाने वाले ढाई करोड़ के मालिक
AajTak
Multibagger Stock: फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर चार साल में 35 पैसे 90 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं. शॉर्ट टर्म में ही इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को करोड़पति बना दिया है.
पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) पर दांव लगाना जोखिम भरा माना जाता है. लेकिन कई बार पेनी स्टॉक्स ही अपने निवेशकों को जोरदार मुनाफा दे जाते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक्स है लॉजिस्टिक कंपनी फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स (Flomic Global Logistics Ltd), जिसके शेयरों ने शॉर्ट टर्म में ही बंपर रिटर्न दिया है. पिछले साल में इस स्टॉक ने 26000 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. सोमवार को फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर शुरुआती कारोबार में 2.14 फीसदी चढ़कर 93.96 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
35 पैसे 90 रुपये के पार
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयर 28 मार्च 2019 को बीएसई पर 35 पैसे के स्तर पर थे. अब ये स्टॉक 90 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है. अगर किसी व्यक्ति ने 28 मार्च 2019 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होता और उसे होल्ड कर रखा होता तो वो राशि 2.61 करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती है. यानी चार साल में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
दो साल में भी मिला जोरदार रिटर्न
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने पिछले दो साल में अपने निवेशकों को 1418 फीसदी का रिटर्न दिया है. 16 अप्रैल 2021 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 6.06 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयरों में अगर किसी ने दो साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो मौजूदा समय में एक लाख रुपये की रकम बढ़कर 15.18 लाख रुपये हो गई होती. फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के स्टॉक का 52 वीक का हाई 181.90 रुपये रहा है. वहीं, इसका लो 71.60 रुपये है.
कैसी रही है स्टॉक की चाल?

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.