
Multibagger Stock: 25 पैसे का था ये शेयर, फिर पकड़ी ऐसी तूफानी रफ्तार... 1 लाख लगाने वाले बने करोड़पति
AajTak
Multibagger Stock : पिकैडिली एग्रो लिमिटेड (Piccadily Agro Inds Limited) का शेयर 11 जुलाई 1997 को महज 25 पैसे के भाव से बिक रहा था, जबकि गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ये 282 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
शेयर बाजार (Stock Market) में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए मालामाल किया है. ऐसा ही एक स्टॉक शराब बनाने वाली कंपनी का है और नाम है पिकैडिली एग्रो लिमिटेड (Piccadily Agro Inds Limited). महज 25 पैसे के इस शेयर ने तूफानी रफ्तार से भागते हुए अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 1997 से अब तक ये इस शेयर ने 112,700.00% का रिटर्न दिया है.
शराब बनाती है ये कंपनी अपने शेयर के जरिए निवेशकों की किस्मत पलटने वाली कंपनी Piccadily Agro Inds Limited की व्हिस्की इंद्री ने इसी अक्टूबर महीने दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने 2023 व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में 'बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड' का खिताब भी जीता है. इस भारतीय ब्रांड की भारी डिमांड है. जब कंपनी ने ये अवॉर्ड जीता था, तब ये शेयर जोरदार 1997 में 25 पैसे से 65,100 फीसदी की तेजी के साथ 165 रुपये पर पहुंच गया था. यानी 11 जुलाई 1997 को जिस किसी निवेशक ने इस कंपनी के स्टॉक्स में 1 लाख रुपये का निवेश किया था और इसे होल्ड रखा था, तो अक्टूबर 2023 की शुरुआत तक वो बढ़कर 65 करोड़ रुपये हो गया होगा. बीते 3 अक्टूबर को शेयर में 20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी, जबकि 4 अक्टूबर को भी ये सिलसिला जारी रहा था.
एक महीने में इतना बढ़ा शेयर का भाव अक्टूबर की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर द्वारा दिए गए रिटर्न का आंकड़ा और भी बढ़ गया है. Piccadily Agro Inds का शेयर सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन 282 रुपयये के लेवल पर क्लोज हुआ. इस हिसाब से देखें तो 11 जुलाई 1997 से लेकर 19 अक्टूबर 2023 तक इस शेयर से मिला रिटर्न 1,12,700% हो गया है. मतलब साफ है इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को महीने-दर-महीने और साल-दर-साल मालामाल बनाने का काम किया है.
5 साल में शेयर ने ऐसे किया कमाल Piccadily Agro Inds के स्टॉक के बीते पांच साल के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो इसकी रफ्तार का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. 26 अक्टूबर 2018 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 12.03 रुपये थी, यानी इन पांच सालों में शेयर का भाव 2,244.14% बढ़ गया है. बीते एक साल में इस स्टॉक से निवेशकों को मिला रिटर्न 439.20% रहा है, जबकि पिछले 6 महीने की बात करें तो इसने अपने इन्वेस्टर्स को 475.28% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. भले ही गुरुवार को इसमें गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन बीते एक महीने में ही इस शेयर ने 173.65% का रिटर्न देने का काम किया है.
भारत ही नहीं विदेशों में भी डिमांड पिकैडिली एग्रो लिमिटेड कंपनी की इंद्री व्हिस्की की भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारी डिमांड है. फिलहाल भारत के 19 राज्यों में इसकी सप्लाई और सेल होती है, तो वहीं दुनिया के 17 देशों में ये ब्रांड उपलब्ध है. इस व्हिस्की की खासियत ये है कि इसे लॉन्च हुए अभी केवल दो साल ही हुए हैं. पिकैडिली डिस्टिलरीज के इस व्हिस्की ब्रांड को साल 2021 में हरियाणा में पहली बार लॉन्च किया था. इस कंपनी का प्लांट हरियाणा में ही है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.