
Multibagger stock: 15 रुपये के शेयर ने दिया 3500% का रिटर्न, निवेशकों की बंपर कमाई
AajTak
Multibagger stock: लॉन्ग टर्म के निवेशकों को विनती ऑर्गेनिक्स के शेयर ने जमकर रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल में कंपनी के शेयर ने जबरदस्त छलांग लगाई है. साथ ही सितंबर की तिमाही में कंपनी का रिजल्ट भी पॉजिटिव रहा. इस वजह से इसके स्टॉक ने और उड़ान भरी.
लंबी अवधि के निवेशकों के लिए विनती ऑर्गेनिक्स (Vinati Organics Ltd) के शेयर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इस मिडकैप कंपनी (Midcap) के शेयर में पिछले 10 साल में 3,500 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. खासतौर पर सितंबर की तिमाही के आए कंपनी के नतीजे के बाद इसके शेयरों ने अपनी रफ्तार को बनाए रखा है. हालांकि, बीते दिन इसके शेयर में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी. सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर 2021 की तिमाही में ये आंकड़ा 81 करोड़ रुपये रहा था.
टार्गेट प्राइस 2500
रिटेल ब्रोकरेज शेयरखान ने कहा कि ATBS/IBB सेगमेंट में विनती ऑर्गेनिक्स की ग्लोबल मार्केट में हिस्सेदारी, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, कैपेसिटी में विस्तार, नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग और केमिकल सेक्टर में बड़े पैमाने पर निर्यात के अवसर लॉन्ग टर्म में कमाई में इजाफा कराएंगे. ब्रोकेरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 2500 रुपये सेट किया है और साथ ही 'बाय' रेटिंग भी दी है.
दो प्रोडक्ट्स से मार्केट में पकड़
ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक और रिसर्च हेड अनुज जैन ने बिजनेस टुडे को बताया- 'विनती ऑर्गेनिक्स लिमिटेड अपने दो प्रमुख प्रोडक्ट्स, एक्रिलामिडो 2 मिथाइलप्रोपेन सल्फोनिक एसिड (ATBS) और इसोबुटिल बेंजीन (IBB) में मार्केट लीडर के रूप में बेहतरीन पोजिशन हासिल करता है. वैश्विक बाजार में 65% से अधिक हिस्सेदारी पर इसका कब्जा है.'
लॉन्ग टर्म में होगा फायदा!

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.