![Multibagger stock: 1.70 रुपये से 92 रुपये पर पहुंचा ये स्टॉक, एक लाख का निवेश बन गया 54 लाख](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/multibagger_stock_7-sixteen_nine.jpg)
Multibagger stock: 1.70 रुपये से 92 रुपये पर पहुंचा ये स्टॉक, एक लाख का निवेश बन गया 54 लाख
AajTak
Multibagger stock: द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, मौजूदा समय में ये स्टॉक दबाव में नजर आ रहा है. पिछले एक साल से स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड में है.
शेयर मार्केट (Share Market) के निवेशक मानते हैं कि किसी स्टॉक को तब तक होल्ड करके रखने की कोशिश करनी चाहिए, तब तक संभव हो सकता है. लॉन्ग टर्म में कई स्टॉक मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हो जाते हैं और अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दे जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर है, जिसने 10 साल के पीरियड में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar Industries) के शेयरों ने पिछले 10 साल में एक लाख के निवेश को 54 लाख रुपये में तब्दील किया है. हालांकि, पिछले एक साल से स्टॉक दबाव में नजर आ रहा है, लेकिन बावजूद इसके इसमें तेजी देखने को मिली है.
बेस बिल्डिंग मोड में स्टॉक
द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल से बेस बिल्डिंग मोड में हैं, लेकिन यह उन शेयरों में से एक है, जिसने कोविड के बाद के स्टॉक मार्केट रिबाउंड के दौरान मजबूती से वापसी की. पिछले एक दशक में यह मल्टीबैगर शुगर स्टॉक लगभग 1.70 रुपये से बढ़कर 92 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि, ये स्टॉक करीब एक साल से बिकवाली के दौर से गुजर रहा है. लेकिन हाल के कुछ हफ्तों से द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज का स्टॉक अपने लॉन्ग बेस बिल्डिंग मोड से बाहर आने की कोशिश कर रहा है.
एक साल में कितना टूटा स्टॉक?
पिछले एक महीने में द्वारिकेश शुगर के शेयरों में लगभग 84 रुपये से 92 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचे हैं. इस दौरान स्टॉक में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. YTD के आधार पर यह मल्टीबैगर शुगर स्टॉक 105.45 रुपये से टूटकर 92 रुपये के स्तर पर आ गया है. हालांकि, पिछले छह महीने में इस स्टॉक में तीन फीसदी से अधिक की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में ये स्टॉक करीब 28 फीसदी टूटा है. लेकिन पिछले पांच वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 23.60 रुपये से बढ़कर 92 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंचा है. इसके चलते शेयरधारकों को 300 फीसदी का रिटर्न मिला है.
1.70 रुपये से 92 रुपये पर पहुंचा स्टॉक
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.