![Multibagger Stock: 1 से 540 रुपये पर पहुंचा शेयर का भाव... एक लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202401/65a2035cd4048-multibagger-stocks-132827506-16x9.jpg)
Multibagger Stock: 1 से 540 रुपये पर पहुंचा शेयर का भाव... एक लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति
AajTak
Multibagger Stock: 2010 में इस कंपनी के शेयर 1 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे और अब 541 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं. एक लाख रुपये लगाने वालों को इसने करोड़पति बनाया है.
शेयर बाजार (Stock Market) के कुछ छोटे कंपनियों के शेयर निवेशकों को मालामाल कर जाते हैं. इसी में से एक स्टॉक ने आज तक गजब का रिटर्न दिया है. अवंती फीड्स लिमिटेड के शेयर (Avanti Feeds Ltd Share) इन्हीं कंपनियों में से एक हैं. 2010 में इस कंपनी के शेयर 1 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे और अब 541 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं.
करीब 14 साल के दौरान इस स्टॉक ने जबरदस्त उछाल दर्ज करते हुए 33,127 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल के दौरान इस स्टॉक ने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को अवंती फीड्स के (Avanti Feeds) शेयर 10.56% उछाल दर्ज करके 541.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. एक महीने में ही इस स्टॉक ने 35.60 फीसदी का रिटर्न दिया है.
1 लाख लगाने वाले बन गए करोड़पति 8 जनवरी 2010 को इस कंपनी के शेयर 1.63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे. 2014 के बाद इस स्टॉक में जोरदार तेजी आनी शुरू हुई और 2017 में ये स्टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल 962 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. हालांकि इसके बाद इसके शेयरों में गिरावट हुई. कोविड के दौरान इसके शेयर एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की और अब 541 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं.
8 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती कमाई अगर किसी ने इस कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद इसमें एक लाख रुपये लगाए होते तो 14 साल में 33,127 फीसदी रिटर्न के मुताबिक ये रकम 3.34 करोड़ रुपये हो जाते. दूसरी ओर कंपनी ने जून 2018 में 1:2 के रेशियो से बोनस जारी किया. ऐसे में एक लाख लगाने वाले निवेशकों के पास 150000 लाख शेयर हो जाते और इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो निवेशकों के पास 8 करोड़ से ज्यादा रकम हो जाती.
क्या करती है कंपनी? गौरतलब है कि अवंती फीड्स लिमिटेड का गठन 1993 में हुआ है. अवंती फीड्स लिमिटेड कंपनी फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी के चेयरमैन ए इंद्र कुमार हैं और अवंती फीड्स लिमिटेड के कंपनी सेकेट्री हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.