Multibagger Stock: शेयर है या पैसे छापने की मशीन... ₹1 लाख लगाने वाले 5 साल में ही बने करोड़पति!
AajTak
Waaree Renewables Share: एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारी रिन्यूएबल्स का शेयर कम समय में ही अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है और 5 साल में एक लाख रुपये लगाने वाले करोड़पति बन गए हैं.
शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स (Mutibagger Stock) की तादाद लगातार बढ़ रही है. इनमें से कुछ लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाले साबित हुए हैं, तो वहीं कुछ ऐसे ही जो बेहद कम समय में पैसे छापने की मशीन बन गए हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है एनर्जी सेक्टर की कंपनी वारी रिन्यूएबल्स का (Waaree Renewables Share), जो महज पांच साल में ही 2 रुपये से 2000 रुपये के करीब पहुंच गया है. सोमवार को इस शेयर में फिर से जोरदार उछाल देखने को मिला.
एक ऑर्डर और रॉकेट बना एनर्जी स्टॉक पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वारी रिन्यूएबल्स ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग को बताया कि उसे 90 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 में ही इस सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को पूरा करना है. कंपनी को मिले इस बड़े ऑर्डर की खबर का असर शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एनर्जी कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया.
कारोबार के दौरान Waaree Renewables Stock 3 फीसदी तक उछलकर 1980 रुपये के लेवल तक जा पहुंचा. हालांकि, Stock Market बंद होते-होते ये तेजी कुछ धीमी हुई और एनर्जी स्टॉक 1.95 फीसदी चढ़कर 1948.25 रुपये पर क्लोज हुआ.
पांच साल में 66000% का रिटर्न Waaree Renewables Share बेहद कम समय में अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बनकर उभरा है और उन्हें मालमाल कर दिया है. कंपनी के शेयर ने पैसे लगाने वालों को महज 5 साल में ही 66,620.80 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 19 जुलाई 1019 को वारी रिन्यूएबल्स के एक शेयर की कीमत महज 2.92 रुपये थी, जो कि सोमवार को 1980 रुपये पर पहुंच गई.
रिटर्न के हिसाब से निवेशकों की संपत्ति में आए उछाल का कैलकुलेशन करें, तो इस अवधि में अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो ये बढ़कर 66,720,000 रुपये हो गया होगा. मतलब Waare Share एक लाख लगाने वालों को करोड़पति (Crorepati Stock) बनाने वाला साबित हुआ है.
ऐसी रही इस शेयर की चाल एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 19900 करोड़ रुपये है. अगर इन पांच सालों में स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो ये शेयर सालभर की अवधि में 630 फीसदी चढ़ा है यानी 1 साल में पैसा 7 गुना कर दिया है. वहीं पिछले छह महीने की चाल को देखें, तो निवेशकों को मिले रिटर्न का आंकड़ा 293 फीसदी रहा है मतलब 6 महीने में पैसा ट्रिपल हो गया है. साल 2024 वारी रिन्यूएबल्स के शेयरों में निवेशक करने वालों के लिए शानदार साबित हुआ है और 2024 में अब तक इसने 350 फीसदी की ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...