
Multibagger Stock: तीन साल में ताबड़तोड़ रिटर्न, 10 रुपये का शेयर 700 के पार, एक लाख का निवेश बना 75 लाख!
AajTak
Multibagger stock: बिड़ला ग्रुप की एक कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को तीन साल से भी कम समय में जोरदार रिटर्न दिया है. अप्रैल 2022 में ये स्टॉक 10 रुपये से भी कम पर ट्रेड हो रहा था. लेकिन अब इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 1113.33 रुपये है.
शेयर मार्केट (Share Market) सटीक कैलकुलेशन का खेल का है. अगर आपका दांव सही बैठ गया, तो निवेश की राशि कई गुना बढ़ जाएगी. लेकिन अगर दांव उल्टा पड़ा, तो फिर आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. इसलिए निवेशक किसी भी कंपनी के शेयर पर दांव लगाने से पहले उसकी कुंडली खंगाल लेते हैं. कई शेयर ऐसे होते हैं, जो कम समय में ही मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger stock) देने वाले साबित हो जाते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है बिड़ला ग्रुप का एक्सप्रो इंडिया (Xpro India).
इस स्टॉक ने तीन साल से भी कम समय में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. रिटर्न का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि 10 रुपये का शेयर आज 700 रुपये के पार पहुंच गया है.
9.60 रुपये से 700 के पार
एक्सप्रो इंडिया के स्टॉक तीन अप्रैल 2020 को बीएसई (BSE) पर 9.60 रुपये के स्तर पर थे. 16 जनवरी 2023 को ये स्टॉक 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 740.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बिड़ला ग्रुप की कंपनी एक्सप्रो इंडिया के इस स्टॉक ने तीन साल से भी कम समय में 7472 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन अप्रैल 2020 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज उसकी रकम लगभग 75.72 लाख रुपये हो गई होती. हालांकि, इसके लिए उसे निवेश को बनाए रखना होता.
दो साल में भी जोरदार रिटर्न
पिछले दो साल में एक्सप्रो इंडिया के शेयरों ने निवेशकों को 2721 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी के स्टॉक 15 जनवरी 2021 को बीएसई पर 25.77 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. अगर किसी ने इस दिन एक लाख रुपये का निवेश इस शेयर में किया होता, तो उसकी निवेश की राशि मौजूदा समय में 28.21 लाख रुपये हो गई होती. एक्सप्रो इंडिया के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1113.33 रुपये है और स्टॉक का 52 वीक का लो लेवल 587.25 रुपये रहा है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.