![Multibagger Stock: कमाल का शेयर... रिटर्न देख आप कहेंगे 'वाह', 1 लाख को सालभर में बनाया 32 लाख रुपये!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65ebee496c921-20240309-090616153-16x9.jpg)
Multibagger Stock: कमाल का शेयर... रिटर्न देख आप कहेंगे 'वाह', 1 लाख को सालभर में बनाया 32 लाख रुपये!
AajTak
Multibagger Stock : शेयर बाजार में लार्ज और मिड कैप कंपनियां ही नहीं, बल्कि स्मालकैप कंपनियों भी कम समय में बेहद शानदार रिटर्न दे रही हैं. केसर इंडिया शेयर (Kesar India Share) सालभर पहले 116 रुपये का था, जो अब 3700 रुपये के पार पहुंच गया है.
शेयर बाजार (Stock Market) जोखिम भरा कारोबार जरूर है, लेकिन इसमें कई ऐसे शेयर भी हैं जो अपने निवेशकों के लिए किस्मत का ताला खोलने वाली चाबी बनकर सामने आए हैं और कम ही समय में पैसे लगाने वालों को मालामाल किया है. ऐसा ही एक स्टॉक है केसर इंडिया का शेयर (Kesar India Share), इस शेयर ने एक साल में ही कमाल कर दिया है और निवेशकों को ताबड़तोड़ 3000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ऐसे में महज 10000 रुपये की रकम लगाने वाले निवेशक सालभर में ही लखपति बन गए.
3100% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया Kesar India केसर समूह की एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी है, जो 'केसर लैंड्स' के ब्रांड नाम के तहत प्रोजेक्टस चलाती है. नागपुर बेस्ड इस कंपनी का बिजनेस केसर इंडिया लैंड पर प्रोजेक्ट डेवलप करने या प्लॉटेड लैंड सेल का है. यह प्रमुख रूप से प्लॉट, रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स डेवलप करती है. इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को एक साल में 3100 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. इस अवधि में एक शेयर की कीमत 3597 रुपये बढ़ गई है.
116 रुपये से 3700 तक का सफर केसर इंडिया लिमिटेड के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो एक साल पहले 10 मार्च 2023 को कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 116 रुपये थी, वहीं इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार 7 मार्च 2024 को ये 3713.15 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. इस साल जनवरी से अब तक Kesar India Share की कीमत में रॉकेट से तेजी देखने को मिली है. 9 जनवरी को ये 1075 रुपये का था और महीने भर में यानी 9 फरवरी को इसकी कीमत 2079 रुपये पर पहुंच गई. अब ये 3700 के पार पहुंच चुका है.
लॉन्ग टर्म में भी फायदे का सौदा एक साल में ही नहीं इस स्मॉलकैप शेयर (Smallcap Share) ने लॉन्ग टर्म में भी निवेशकों की दौलत में जोरदार इजाफा किया है. इसका अंदाजा आंकड़े देखकर लगाया जा सकता है, बीते पांच साल में कंपनी के शेयरों में निवेश करने वालों को 2054 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है. जबकि बीते छह महीने में ही इस शेयर में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को 1558 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है. पिछले एक महीने में शेयर के आगे बढ़ने का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर चढ़ा है और रिटर्न 78 फीसदी रहा है.
1 लाख रुपये को बना दिया 32 लाख रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के रिटर्न के हिसाब से देखें तो इस स्टॉक में महज एक साल पहले अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे और उस निवेश को अब तक होल्ड रखा होगा, तो ये रकम बढ़कर अब करीब 32 लाख रुपये हो गई होगी. इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 4319.85 रुपये है, जबकि कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो-लेवल 100.40 रुपये है. केसर इंडिया को दिसंबर तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ था, जो कि 5.25 करोड़ रुपये का था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.