![Multibagger Stock: एक लाख रुपये लगाने वाले बने करोड़पति! कमाल का निकला ये 12 रुपये वाला शेयर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202309/multibagger_stock_25-sixteen_nine.jpg)
Multibagger Stock: एक लाख रुपये लगाने वाले बने करोड़पति! कमाल का निकला ये 12 रुपये वाला शेयर
AajTak
Multibagger Stock : लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के हिसाब से Stylam Industries Limited का शेयर अपने निवेशकों को मालामाल करने वाला साबित हुआ है. 10 साल की अवधि में कंपनी के स्टॉक ने 14,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने का काम किया है.
शेयर बाजार (Share Market) में निवेश को जोखिम भरा भले ही माना जाता है, लेकिन इसमें पैसा लगाने वाले इन्वेस्टर्स कब रईसों की लिस्ट में आ जाएं कहा नहीं जा सकता. मार्केट में ऐसे कई कंपनियों के स्टॉक मौजूद हैं, जिनसे निवेशकों की किस्मत पलटी है और वे मालामाल हुए हैं. ऐसा ही एक शेयर है सजावटी लैमिनेट बनाने वाली कंपनी स्टाइलम इंडस्ट्रीज (Stylam Industries) का, जिसने महज 10 साल में ही अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देते हुए करोड़पति (Crorepati) बनाने का काम किया है.
लैमिनेट्स प्रोडक्ट बनाती है कंपनी स्टाइलम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Stylam Industries Ltd) एक भारतीय कंपनी है और लैमिनेट्स, सॉलिड सरफेस पैनल और फॉरेस्ट प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुआ है. कंपनी के उत्पादों में हाई-प्रेशर लैमिनेट्स, परफॉर्मेंस लैमिनेट्स (HPL), स्पेशलिटी लैमिनेट्स, एक्सक्लूसिव सरफेस, ऐक्रेलिक सॉलिड सरफेस और कॉम्पैक्ट लैमिनेट्स शामिल हैं. प्रमुख रूप से ये कंपनी यूरोपीय और साउथ-ईस्ट एशियाई देशों में अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. इस कंपनी के स्टॉक ने बीते 10 साल में अपने निवेशकों को 14,700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
12 रुपये से 1800 के पास पहुंचा स्टॉक इस कंपनी के शेयरों में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का प्लान बनाकर निवेश करने वाले लोग अब मालामाल हो गए हैं. Stylam Industries Limited का शेयर 10 साल पहले 10 सितंबर 2013 को महज 12.48 रुपये का था, जो सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को 1,869.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. इस हिसाब से देखें तो इस 10 साल की अवधि में कंपनी के निवेशकों को 14,700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न हासिल हुआ है. हालांकि, शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के अंत में ये 5.53 फीसदी की गिरावट के साथ 1750.45 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.
10 साल में ऐसे बढ़ी शेयर की कीमत बीते 10 साल में स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयर की परफॉर्मेंस पर गौर करें तो बीएसई पर ये 10 सितंबर 2013 को 12.48 रुपये का था और एक साल तक ये धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए 26 सितंबर 2014 को 35.33 रुपये के लेवल पर पहुंचा था. इसके बाद इसमें जोरदार तेजी आई और 18 सितंबर 2015 को ये 70 रुपये, 9 सितंबर 2016 को ये 276.80 रुपये पर पहुंच गया था. इसके बाद 18 सितंबर 2018 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 363.58 रुपये पर पहुंच गई. 17 सितंबर 2021 को इसकी कीमत रॉकेट की तरह भागते हुए 1130.60 रुपये पर पहुंच गई. इसके बाद तो इस स्टॉक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
एक लाख का निवेश बना डेढ़ करोड़ रुपये एक हजार के लेवल पर पहुंचने के बाद अगले एक साल में फिर इसकी कीमत में धीमी वृद्धि देखने को मिली और 9 सितंबर 2022 को ये 1152.05 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन साल 2023 की शुरुआत स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए शानदार साबित हुआ और जोरदार तेजी लेते हुए ये शेयर अब 1750 रुपये के स्तर को पार कर गया है. यहां बता दें कि Stylam Industries के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 19,79.95 रुपये है, जबकि इसका लो लेवल 941.70 रुपये है.
इस छोटी कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को दिए गए मल्टीबैगर रिटर्न के हिसाब से देखें तो जिन लोगों ने 10 सितंबर 2013 को Stylam Industries Stocks में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड करके रखा होगा, तो उनका ये 1 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट बढ़कर अब करीब 1.50 करोड़ रुपये हो गया होगा. यानी दूसरी शब्दों में कहें तो इस कंपनी के शेयर ने अपने लखपति निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.