![Multibagger: तीन रुपये से 1200 के पार पहुंचा स्टॉक, 25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202307/multibagger_stock_3-sixteen_nine.jpg)
Multibagger: तीन रुपये से 1200 के पार पहुंचा स्टॉक, 25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति
AajTak
ये स्टॉक 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 1,254.70 रुपये पर मंगलवार को ट्रेड कर रहा है. तानला प्लेटफॉर्म के शेयर 26 जुलाई 2013 को 3.05 रुपये पर बिक रहे थे. इस साल 27 मार्च को ये स्टॉक 506 रुपये पर अपने एक साल के निचले स्तर पर था.
शेयर मार्केट (Share Market) के जानकार कहते हैं कि अगर मोटा पैसा कमाना है, तो सही स्टॉक पर दांव लगाने के साथ उसपर लॉन्ग टर्म में होल्डिंग भी बनाए रखिए. ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने आठ साल औक 10 साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. इनमें से ही एक स्टॉक है कॉम्यूनिकेशंस कंपनी तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms Share) के शेयर आज दबाव में नजर आ रहे हैं. लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म के निवेशकों को इस स्टॉक ने करोड़पति बना दिया है. 10 साल में इस स्टॉक ने 25 हजार रुपये के निवेश करने वालों को करोड़पति बनाया है.
3 रुपये से 1200 के पार
शुक्रवार को ये स्टॉक 0.44 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,220 रुपये पर बंद हुआ. तानला प्लेटफॉर्म के शेयर 26 जुलाई 2013 को 3.05 रुपये पर बिक रहे थे. लेकिन अब ये 1200 रुपये के आंकड़े को पार कर गए हैं. यानी तब किसी निवेशक ने इस स्टॉक पर 25 हजार रुपये का दांव लगाया होता, तो वो आज करोड़पति बन गया होता. हालांकि, टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों ने शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों बंपर रिटर्न दिया है. इस साल 27 मार्च को ये स्टॉक 506 रुपये पर अपने एक साल के निचले स्तर पर था.
4 महीने में 160 फीसदी का उछाल
मार्च के बाद इस स्टॉक में खरीदारी बढ़ी और ये चार महीने में ही 160 फीसदी उछलकर 24 जुलाई 2023 को अपने एक साल के हाई लेवल 1317.70 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद मुनाफवसूली के कारण स्टॉक की रफ्तार कम हुई और ये महज दो दिन मे पांच फीसदी टूट गया. टानला प्लेटफॉर्म के शेयरों में आई गिरावट को घरेलू ब्रोकरेज फॉर्म निवेशकों के लिए मौका बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस स्टॉक में निवेश करने का ये गोल्डन चांस है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.