Mukesh 100th birth anniversary: 53 की उम्र में तोड़ा दम, करियर के पीक पर थे सिंगर मुकेश, पेश हैं कुछ अनसुने किस्से...
AajTak
यूं तो मुकेश ने अपने जमाने के सभी लीड एक्टर्स के लिए गाने गाए, पर सबसे ज्यादा उन्होंने शोमैन राज कपूर के लिए गाए हैं. इनमें 'दोस्त-दोस्त ना रहा', 'जीना यहां मरना यहां', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'कहता है जोकर', 'दुनिया बनाने वाले', 'आवारा हूं' और 'मेरा जूता है जापानी' सहित अनेक गाने शामिल हैं.
एक ऐसी आवाज, जिसने हर दिल को छुआ. वो सिर्फ एक आवाज नहीं थी, बल्कि जादू थी, जो अपनी ओर लोगों को खींचे चली आती थी. उनके गाने आज भी सदाबहार हैं. हिंदी सिनेमा को जिसने अपनी अद्भुत आवाज में कई गाने दिए, वह कोई और नहीं, बल्कि मुकेश हैं. आज वह हमारे बीच नहीं हैं, पर इनके गुनगुनाए गीतों को हर दिल याद करता है. यूं तो मुकेश ने अपने जमाने के सभी लीड एक्टर्स के लिए गाने गाए, पर सबसे ज्यादा उन्होंने शोमैन राज कपूर के लिए गाए हैं. इनमें 'दोस्त-दोस्त ना रहा', 'जीना यहां मरना यहां', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'कहता है जोकर', 'दुनिया बनाने वाले', 'आवारा हूं' और 'मेरा जूता है जापानी' सहित अनेक गाने शामिल हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं मुकेश के कुछ अनसुने किस्से...
जानिए कुछ अनसुने किस्से दिल्ली में 22 जुलाई 1923 में जन्मे मुकेश का पूरा नाम मुकेश चांद माथुर था. फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायक थे. पर वह सिंगर नहीं, एक फिल्मी हीरो बनना चाहते थे. हालांकि, मुकेश ने कुछ फिल्में की भीं, पर नाकामयाब रहे. साल 1942 में फिल्म 'निर्दोष', साल 1953 में 'माशुका' और साल 1956 में इन्होंने 'अनुराग' फिल्म की. तीनों ही फ्लॉप साबित हुईं. इसके बाद मुकेश ने कभी एक्टिंग की ओर रुख नहीं किया.
फिल्म 'पहली नजर' में 'दिल जलता है तो जलने दे' गाना गाया. यह सुपरहिट हुआ. इस गाने को मुकेश ने केएल सहगल के अंदाज में गाया था. साल 1949 मुकेश की जिंदगी में टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. महबूब खान की फिल्म 'अंदाज' और राज कपूर की 'बरसात' में इन्होंने जो गाने गाए, सभी सुपरहिट हुए. मुकेश के 6 गाने ऐसे भी रहे जो रेडियो शो पर टॉप रैंक पर रहे, वह भी पूरे साल.
मुकेश की गाई 'रामचरित मानस' रही पॉपुलर एक वेबसाइट को मुकेश के बेटे नितिन मुकेश ने इंटरव्यू दिए. उसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता बहुत पढ़े-लिखे नहीं थे. रोज सुबह उठकर वह सैर पर जाते थे, लौटकर तैयार होकर रियाज करने बैठ जाते थे. उसके बाद घर में बने छोटे से मंदिर के सामने बैठकर वह रामायण पढ़ते थे. रामायण पढ़ते-पढ़ते मुकेश इमोशनल हो जाते थे. तब, मां कहती थीं कि इनके सामने से रामायण हटा लो वरना यह रोते ही रहेंगे.
कैसे हुए मुकेश का एक्टिंग के लिए सिलेक्शन? नितिन मुकेश ने बताया कि पापा की बहन की शादी थी. बारात में मशहूर एक्टर-प्रोड्यूसर मोतीलाल आए थे. शादी में पापा ने सहगल साहब के गीत सुनाए थे, जिन्हें सुनने के बाद मोतीलाल ने पापा से कहा था कि मेरे साथ मुंबई चलो, मैं तुम्हारा जीवन सुधार दूंगा. मोतीलाल ने इस बारे में दादा जी से बात की. उन्होंने कहा- आपका लड़का इतना बेहतरीन गाता है, इसकी जगह दिल्ली में नहीं, बल्कि मुंबई में है. मोतीलाल के इतना कह देने से दादा जी घबरा गए. वह इसलिए, क्योंकि पापा की नौकरी लग गई थी. दादा जी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे, उन्होंने मना कर दिया. मोतीलाल ने हार नहीं मानी, वह पापा के ताऊ जी के पास गए और उनसे दादा को समझाने के लिए कहा. ताऊजी ने जब दादा को समझाया तब वह माने. उस वक्त पापा केवल 16-17 साल के थे.
एक्टर मोतीलाल ने दी रहने की जगह नितिन मुकेश ने कहा- एक्टर मोतीलाल की कोई औलाद नहीं थी. ऐसे में उन्होंने पापा को अपना बेटा माना. पर जब वह पापा को मुंबई लेकर आए तो उन्होंने सिर्फ एक बात पापा से कही. वह यह कि तुम्हें हर सुख-सुविधा मिलेगी, खाने को खाना मिलेगा, पहनने को कपड़े मिलेंगे, लेकिन पैसा एक नहीं मिलेगा. इंडस्ट्री में अगर काम चाहिए तो खुद के दम पर लेना. तुम्हें अपनी पहचान खुद ही बनानी पड़ेगी. मैं इसमें कोई मदद नहीं करूंगा और न ही कोई कॉन्टैक्ट दूंगा. मोतीलाल ने पापा को पंडित जगन्नाथ प्रसाद से संगीत की शिक्षा दिलवाई. और संगीत की दुनिया में पापा ने बहुत नाम कमाया.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?