Muhurat trading Points: 17 में से 13 बार मुहुर्त ट्रेडिंग पर बाजार बमबम, जानिए क्यों लोग आज खरीदते हैं शेयर?
AajTak
Muhurat trading 2024: माना जाता है कि विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि इस मौके पर किया गया निवेश फायदा देता है. हालांकि इस मौके पर भावनाओं में आकर ओवर वैल्यूड शेयरों की खरीदारी से बचना चाहिए.
शेयर बाजार (Share Market) में दीपावली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) की परंपरा 5 दशक से ज्यादा पुरानी है. कारोबारी इस दिन मां लक्ष्मी की खास आराधना करते हैं और इस दिन अपना काम बंद नहीं करते, बल्कि अपना काम और निष्ठा से करते हैं. कुछ लोग इस दिन नए कारोबार की शुरुआत भी करते हैं.
दिवाली से ही हिंदू लेखा वर्ष संवत की शुरुआत होती है और कारोबारी इस दिन अपने बहीखाते की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि दिवाली के शुभ दिन किसी कारोबार की शुरुआत से साल भर बरक्कत हो सकती है.
शाम 6 से 7 बजे तक मुहुर्त ट्रेडिंग
हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक खास समय तय होता है. इस मुहुर्त ट्रेडिंग के लिए 1 नवंबर को शाम 6 से 7 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. मुहूर्त ट्रेडिंग एक घंटे के लिए खुली रहती है. बीएसई (BSE) पर पहली बार साल 1957 में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत हुई थी. जबकि एनएसई (NSE) में साल 1992 से इसकी शुरुआत हुई.
माना जाता है कि विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि इस मौके पर किया गया निवेश फायदा देता है. हालांकि इस मौके पर भावनाओं में आकर ओवर वैल्यूड शेयरों की खरीदारी से बचना चाहिए. निवेशक इस शुभ मौके पर वैल्यू बेस्ड स्टॉक खरीदते हैं, और उसे लंबे समय तक रखते हैं.
कई व्यापारियों का मानना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग आने वाले वर्ष के लिए अच्छी किस्मत लाती है. Diwali का पर्व हिंदू नव वर्ष कैलेंडर की शुरुआत का प्रतीक है. पूरे भारत में इस उत्सव को धन, समृद्धि और सौभाग्य के स्वागत के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है. ठीक इसी तरह इस मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ भी कुछ ऐसी ही धारणा जुड़ी हुई है.
ChatGPT Search Launch: OpenAI ने ChatGPT Search को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर का इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था. पहले भी इसे लेकर कई बार डिटेल्स सामने आ चुकी थी. कंपनी ने इसे एक अलग ऐप के तौर पर ना लॉन्च करके ChatGPT में ही इंटीग्रेट कर दिया है. आप इसकी मदद से रियल टाइम वेब सर्च कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.