![आपने भी लिया है नए साल में वेट लॉस का रिजोल्यूशन? तो ये 3 आदतें 2025 में आपको करेंगी पतला](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6776460657377-pc-getty-025336551-16x9.jpg)
आपने भी लिया है नए साल में वेट लॉस का रिजोल्यूशन? तो ये 3 आदतें 2025 में आपको करेंगी पतला
AajTak
लोग नए साल पर अपना वजन कम करने का संकल्प लेते हैं क्योंकि नया साल संकल्प लेने और जीवनशैली में बदलाव करने का एक बढ़िया समय है. अगर आपने भी कुछ ऐसा ही न्यू ईयर रिजोल्यूशन लिया है लेकिन सर्दी का मौसम आपकी राह में रोड़े अटका रहा है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपके न्यू ईयर रिजोल्यूशन को पूरा करने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.
नया साल 2025 आ चुका है और यह साल हमारे लिए खुशियां, स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए, ये कामना हर कोई करता है. इसके साथ ही नए साल पर संकल्प यानी न्यू ईयर रिजोल्यूशन लेने का चलन भी होता है. दुनिया भर में नए साल पर लोग अपने करियर, स्वास्थ्य और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए संकल्प लेते हैं. ऐसे में एक संकल्प दुनिया भर में बहुत ही आम है और वो है हेल्दी लाइफ.
लोग नए साल पर अपना वजन कम करने का संकल्प लेते हैं क्योंकि नया साल संकल्प लेने और जीवनशैली में बदलाव करने का एक बढ़िया समय है. अगर आपने भी कुछ ऐसा ही न्यू ईयर रिजोल्यूशन लिया है लेकिन सर्दी का मौसम आपकी राह में रोड़े अटका रहा है तो यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपके न्यू ईयर रिजोल्यूशन को पूरा करने में आपकी बहुत मदद कर सकते हैं.
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर मेडिकल सेंटर की न्यूट्रिशनिस्ट और वेलनेस कोच नैटली थॉम्पसन बताती हैं कि अगर आप सर्दियों में डाइटिंग कर रहे हैं तो एक तरह से प्रकृति के खिलाफ जा रहे हैं. कोच नैटली ने ये भी बताया कि अपनी क्रेविंग्स को मैनेज करने के साथ खानपान को हेल्दी कैसे रखें. उन्होंने कहा कि ये भी देखना जरूरी है कि हम बोरियत की वजह से खा रहे हैं या फिर भूख लगने की वजह से.
सर्दियों में वजन कम करना क्यों मुश्किल है?
सर्दियों के मौसम में अक्सर कहा जाता है कि ये मौसम खानपान के लिहाज से काफी अच्छा होता है जिस वजह से लोगों को वजन बढ़ने की शिकायत होने लगती है. सर्दी में हमारी फिजिकल एक्टिविटी भी कम होती है जिसकी वजह से बढ़ा हुआ वजन कंट्रोल करना भी मुश्किल होता है. नैटली कहती हैं कि सर्दी में ज्यादा खाने और कैलोरी वाले खाद्य पदार्थों को खाने की इच्छा होना सामान्य है. वजन घटाने का सबसे अच्छा तरीका संतुलित खानपान है. लेकिन अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं और वो आपके शरीर की प्राकृतिक प्रवृत्ति के अनुरूप नहीं है तो हो सकता है कि उससे आपको खास फायदा ना हो.
अपने शरीर की सुनें
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.