POCO X7 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, मिलेगी 6000mAh बैटरी और 50MP का दमदार कैमरा
AajTak
POCO X7 Series Launch Date: पोको अगले हफ्ते भारतीय बाजार दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी POCO X7 5G और POCO X7 Pro 5G को लॉन्च करेगी. ये दोनों स्मार्टफोन क्रमशः 5110mAh और 6000mAh की बैटरी के साथ आएंगे. दोनों ही फोन्स में 45W और 90W की चार्जिंग मिलेगी. आइए जानते हैं इन दोनों ही फोन्स की डिटेल्स.
POCO X7 सीरीज इस महीने लॉन्च होने वाली है. ये स्मार्टफोन सीरीज 7 जनवरी को लॉन्च होगी, जिसमें दो हैंडसेट- POCO X7 और POCO X7 Pro शामिल होंगे. इन डिवाइसेस को आप भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद पाएंगे. कंपनी ने इन्हें टीज करना भी शुरू कर दिया है.
दोनों ही स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके डिवाइसेस के रिब्रांडे वर्जन होंगे. लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कुछ डिटेल्स भी सामने आई हैं. आइए जानते हैं POCO X7 5G और POCO X7 Pro 5G में क्या कुछ खास होगा.
POCO X7 5G और POCO X7 Pro 5G को कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. इसके अलावा हैंडसेट Flipkart पर भी लिस्ट हो गया है. सीरीज का बेस वेरिएंट स्कॉयर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा, जैसा Redmi Note 14 Pro सीरीज में देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: POCO M7 Pro और POCO C75 5G लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा, 7999 रुपये है शुरुआती कीमत
वहीं प्रो वेरिएंट में पील शेप्ड कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो काफी हद तक iPhone 16 के कैमार मॉड्यूल से प्रेरित नजर आता है. ये स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने वाले Redmi Note 14 Turbo का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है.
लीक फीचर्स की बात करें, तो POCO X7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8400-Ultra प्रोसेसर मिलता है. वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन ब्लैक-य्लो के अलावा ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा.
Vivo T3x 5G Price Cut: वीवो ने अपने बजट फोन की कीमत कम कर दी है. कंपनी ने Vivo T3x 5G के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती की है. स्मार्टफोन 50MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमतें और दूसरी डिटेल्स.
Apple वैसे प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. लेकिन समय समय पर कंपनी पर भी आरोप लगते रहे हैं. इस बार कंपनी एक क्लास ऐक्शन लॉसूट को सेटल करने के लिए 95 मिलियन अमेरिका डॉलर्स देने के लिए राजी है. क्लास ऐक्शन लॉसूट में ऐपल पर लोगों ने आरोप लगाया था कि कंपनी Siri के जरिए बिना इजाजत ही यूजर्स की बातचीत सुनती है. अगले महीने हियरिंग के बाद अगर ये अप्रूव्ड होता है तो iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स के यूजर्स को कंपनी पैसे दे सकती है.
Vinayak Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में हर महीने में दो चतुर्थी तिथि आती है. चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है. अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है.