
MPPSC: दिव्यांग कोटे से अधिकारी बनी महिला के डांस वीडियो वायरल, कहा- मैं दवा खाकर...
AajTak
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती 2022 में दिव्यांग कोटे से हुए चयन को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है कि सोशल मीडिया पर चयनित अधिकारी प्रियंका कदम के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनका चयन अस्थिबाधित दिव्यांग कोटा से हुआ था. प्रियंका का दावा है कि उनकी हड्डी खराब है और सर्जरी के बाद पैरों में रॉड डाली गई है.
क्या मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती में धांधली हो रही है? यह आरोप नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन लगा रहा है. एमपी भर्ती में धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री तक की गई है. आरोप है कि दिव्यांग कोटे से भर्ती में खेल हुआ है जिनका चयन हड्डी से जुड़े रोग में दिव्यांग कोटे से हुआ है उनके डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है कि MPPSC की साल 2022 की भर्ती में प्रियंका कदम का चयन धांधली से हुआ है. दरअसल, एमपीपीएसी भर्ती 2022 में प्रियंका कदम का चयन दिव्यांग कोटे से हुआ था और वे फिलहाल जिला आबकारी अधिकारी हैं. लेकिन हाल ही में उनके डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
अस्थिबाधित दिव्यांग कोटा फिर डांस कैसे कर लेती हैं अधिकारी? अस्थिबाधित दिव्यांग कोटे से मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी का पद पाने वाली प्रियंका कदम एक वीडियो में ढोल की थाप पर अच्छे से डांस मूव करती नजर आ रही हैं. यह केवल अकेला ऐसा वीडियो नहीं है. एक वीडियो में वे डीजे के फ्लोर पर डांस करती दिख रही हैं. वहीं एक वीडियो में अच्छे से दौड़ती-भागती दिख रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल प्रियंका कदम के डांस मूव या भागदौड़ वाले वीडियो निकालकर ये सवाल किया जा रहा है कि एमपीपीएससी में जिनका दिव्यांग कोटे से चयन हुआ हो वो इतने अच्छे डांस कैसे कर लेते हैं? नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का आरोप है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में दिव्यांग कोटे से भर्ती के नाम पर धांधली हुई है.
प्रियंका कदम ने आरोप के बाद दिखाई एक्स-रे रिपोर्ट दिव्यांग कोटे से चयन होने के बाद डांस के वीडियो पर सवाल उठे तो आजतक की टीम ने प्रियंका कदम से बात की. प्रियंका कदम ने अपना पक्ष रखते हुए एक्स-रे रिपोर्ट दिखाई. उनका दावा है कि उनकी कूल्हे के पास की दोनों पैरों की हड्डी खराब हो चुकी है जिसके बाद उनकी सर्जरी कर पैरों में रॉड डाली गई है. प्रियंका का कहना है कि दिव्यांग का मतलब व्हीलचेयर पर बैठना नहीं. और वो पेनकिलर खाकर डांस करती हैं. क्योंकि उन्हें शौक है.
प्रियंका का कहना है, 'समाज दिव्यांग व्यक्ति को लाठी के साथ या व्हीलचेयर पर बैठा हो, या लंगड़ा कर चलता हो तो ही हम मानते हैं, यह हमारी मानसिकता है.' उन्होंने कहा, 'मजदूर पिता और सिलाई करने वाली मां की मेरे जैसी सामान्य बेटी अगर इस पद पर पहुंच सकती है तो सब कर सकते हैं. मेरी ये डिसएबिलिटी परमानेंट नहीं है. मैं नॉर्मल ही रही हूं. मैं पहले वॉक्र से चलती थी, फिर स्टिक लेकर चलती थी, अभी भी डॉक्टरों ने तो स्टिक लेकर चलने को ही कहा है लेकिन मैं कांफिडेंट दिखना चाहती हूं इसलिए कभी-कभार सहारे से चलती हूं.'

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.