
देवताओं का स्नान, तिल का दान और एक दिन का उपवास... महाकुंभ में क्या है माघ पूर्णिमा का महत्व
AajTak
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.
माघ मास की पूर्णिमा, सनातन परंपरा में वह दिन है, जिसे बेहद विशेष माना गया है. पद्म पुराण, स्कंद पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में जो महत्व पूरे माघ महीने का बताया गया है, उसके अकेले का महत्व माघ मास की पूर्णिमा का है. माना जाता है कि शरद पूर्णिमा की ही तरह माघ मास की पूर्णिमा का चंद्रमा भी अमृत वर्षा करता है और इस दौरान वह नदी, सरोवर आदि के जल को अमृत तुल्य कर देता है. इसलिए इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी तट पर स्नान करने जुटते हैं. कुंभ आयोजन के दौरान इसीलिए माघ पूर्णिमा का महत्व और बढ़ जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है. खासकर, प्रयागराज के संगम में इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है. माघ पूर्णिमा का संबंध पवित्र स्नान, व्रत, दान और आध्यात्मिक उन्नति से जोड़ा जाता है.
मोक्षदायिनी है पूर्णिमा तिथि सनातन में पूर्णिमा तिथि को वैसे भी मोक्षदायिनी तिथि माना जाता है और माघ मास की पूर्णिमा होने के कारण यह दिन और शुभ हो जाता है. माघ मास का महत्व इसलिए अधिक है, क्योंकि इस वक्त प्रकृति में बदलाव का समय होता है और वह खुद को भी शुद्ध कर रही होती है. इस दौरान नदियां भी अपने आप को शुद्ध कर लेती हैं और इस दिन गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करना इसी नजरिए से शुभ माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि इस दिन किया गया स्नान और दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है और पापों से मुक्ति दिलाता है.
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का महत्व माघ मास के दौरान हर साल प्रयागराज में विशेष माघ मेला आयोजित होता है, जिसका समापन आज के अंतिम स्नान से ही होता है. करोड़ों श्रद्धालु संगम व गंगा स्नान कर अपने पापों से मुक्ति की कामना करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन देवता भी गंगा में स्नान करने आते हैं. महाकुंभ के दौरान माघ पूर्णिमा के दिन दान का विशेष महत्व होता है. अन्न, वस्त्र, तिल, गुड़, घी, कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुएं दान करने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है. खासकर, जरूरतमंदों को भोजन कराना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है. इसलिए महाकुंभ में जगह-जगह भंडारों के आयोजन की भी तैयारी है.
क्या है पौराणिक कथा? इस दिन उपवास रखने से शरीर और मन दोनों की शुद्धि होती है. भगवान विष्णु और शिव की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं. तुलसी की पूजा करना और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. माघ पूर्णिमा से जुड़ी एक पौराणिक कथा के अनुसार, एक समय में राजा दिलीप ने अपने राज्य में माघ मास के दौरान स्नान, व्रत और दान की परंपरा शुरू की थी. उन्होंने यह संकल्प लिया कि जब तक उनके राज्य में सभी लोग पुण्य कार्य नहीं करेंगे, वे स्वयं भोजन नहीं करेंगे. उनकी इस भक्ति और निष्ठा से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके राज्य में सुख-समृद्धि का वास हुआ.
एक कथा ऐसी भी है कि स्वर्ग में देवताओं से कुछ गलती हो गई थी. देवराज इंद्र को एक तपस्या के वक्त ऋषि त्रिशिरा की हत्या किए जाने का पाप लगा था और अन्य देवताओं पर अहंकार के कारण अपने कर्तव्य से विमुख होने का पाप था. ऐसे में पाप से मुक्त होने के लिए सभी को देवगुरु बृहस्पति ने विशेष तिथि और नक्षत्र में संगम स्नान का उपाय बताया. इसके बाद ही वह दोबारा स्वर्ग जाने के अधिकारी हो सके थे. वह तिथि माघ पूर्णिमा की थी तब से इस दिन संगम स्नान और कम से कम गंगा स्नान की परंपरा चल पड़ी.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.