
क्या है 430 करोड़ रुपये के कंडोम का मामला, जिसे लेकर एलन मस्क ने उठाए सवाल
AajTak
फिलिस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर (430 करोड़ रुपये) के कंडोम भेजे जाने के अपने बयान को लेकर एलन मस्क ने कहा है कि मुझसे गलती हो सकती है और इसे ठीक किया जाना चाहिए. फिर भी अगर ये फिलिस्तीन का न होकर मोजंबिक के गाजा प्रांत में ही भेजी गई, तो भी इतनी बड़ी राशि कंडोम के लिए क्यों भेजी जानी चाहिए?
इन दिनों एलन मस्क के एक सवाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने जनवरी में जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था कि अमेरिका ने 5 करोड़ डॉलर (430 करोड़ रुपये) के कंडोम फिलिस्तीन के गाजा को भेजे हैं. अब 11 फरवरी को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने मस्क के इस पुराने बयान को गलत बताते हुए उनसे सवाल कर दिया.
रिपोर्टर ने सीधे एलन मस्क से पूछा कि आपने एक्स पर लिखा था कि गाजा को 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे गए. जबकि फैक्ट चेक में यह फिलिस्तीन स्थित गाजा नहीं बल्कि मोजंबिक के एक गाजा प्रांत भेजे जाने की बात निकली. इस पर एलन मस्क ने फिलिस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे जाने के अपने बयान को गलत बताया है और उन्होंने कहा कि इसे ठीक किया जाना चाहिए. लेकिन इतनी बड़ी रकम मोजंबिक भी क्यों भेजी गई?
एक गाजा नाम के प्रांत से हुआ कन्फ्यूजन मस्क ने रिपोर्टर से कहा कि मेरी कही बात गलत हो सकती है. ये सारा भ्रम मोजंबिक में स्थित एक जैसे नाम वाले गाजा प्रांत के कारण उत्पन्न हुआ. फिर भी 50 मिलियन डॉलर बहुत बड़ी रकम होती है. इतनी बड़ी रकम मोजंबिक भी क्यों भेजी जानी चाहिए?
अब अपने पुराने बयान और आरोपों को लेकर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रिपोर्टर को दिये गए एलन मस्क के जवाब की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. क्योंकि उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पिछले महीने फिलस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजने की बात कही थी. अब जब पत्रकार ने पूछा कि वो गाजा फिलस्तीन नहीं मोजंबिक का था, जो एक एड्स प्रभावित क्षेत्र है. इस पर मस्क ने कन्फ्यूजन की बात कही. फिर भी उन्होंने मोजंबिक में भी इतनी बड़ी राशि भेजने पर सवाल उठाए.
जो बाइडेन प्रशासन पर पिछले महीने खड़े किये थे सवाल बता दें कि जनवरी में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया था कि एलन मस्क की अगुवाई में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) और ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) को रिकॉर्ड्स खंगालने पर पता चला कि बाइडेन प्रशासन ने गाजा पट्टी में कंडोम वितरण प्रोग्राम के तहत पांच करोड़ डॉलर के फंड को मंजूरी दी थी. लेकिन ट्रंप सरकार ने इस फैसले पर रोक लगा दी है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.