![क्या है 430 करोड़ रुपये के कंडोम का मामला, जिसे लेकर एलन मस्क ने उठाए सवाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67add276eba8c-elon-musk-130729376-16x9.png)
क्या है 430 करोड़ रुपये के कंडोम का मामला, जिसे लेकर एलन मस्क ने उठाए सवाल
AajTak
फिलिस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर (430 करोड़ रुपये) के कंडोम भेजे जाने के अपने बयान को लेकर एलन मस्क ने कहा है कि मुझसे गलती हो सकती है और इसे ठीक किया जाना चाहिए. फिर भी अगर ये फिलिस्तीन का न होकर मोजंबिक के गाजा प्रांत में ही भेजी गई, तो भी इतनी बड़ी राशि कंडोम के लिए क्यों भेजी जानी चाहिए?
इन दिनों एलन मस्क के एक सवाल को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने जनवरी में जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट किया था कि अमेरिका ने 5 करोड़ डॉलर (430 करोड़ रुपये) के कंडोम फिलिस्तीन के गाजा को भेजे हैं. अब 11 फरवरी को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने मस्क के इस पुराने बयान को गलत बताते हुए उनसे सवाल कर दिया.
रिपोर्टर ने सीधे एलन मस्क से पूछा कि आपने एक्स पर लिखा था कि गाजा को 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे गए. जबकि फैक्ट चेक में यह फिलिस्तीन स्थित गाजा नहीं बल्कि मोजंबिक के एक गाजा प्रांत भेजे जाने की बात निकली. इस पर एलन मस्क ने फिलिस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजे जाने के अपने बयान को गलत बताया है और उन्होंने कहा कि इसे ठीक किया जाना चाहिए. लेकिन इतनी बड़ी रकम मोजंबिक भी क्यों भेजी गई?
एक गाजा नाम के प्रांत से हुआ कन्फ्यूजन मस्क ने रिपोर्टर से कहा कि मेरी कही बात गलत हो सकती है. ये सारा भ्रम मोजंबिक में स्थित एक जैसे नाम वाले गाजा प्रांत के कारण उत्पन्न हुआ. फिर भी 50 मिलियन डॉलर बहुत बड़ी रकम होती है. इतनी बड़ी रकम मोजंबिक भी क्यों भेजी जानी चाहिए?
अब अपने पुराने बयान और आरोपों को लेकर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रिपोर्टर को दिये गए एलन मस्क के जवाब की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. क्योंकि उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए पिछले महीने फिलस्तीन के गाजा में 50 मिलियन डॉलर के कंडोम भेजने की बात कही थी. अब जब पत्रकार ने पूछा कि वो गाजा फिलस्तीन नहीं मोजंबिक का था, जो एक एड्स प्रभावित क्षेत्र है. इस पर मस्क ने कन्फ्यूजन की बात कही. फिर भी उन्होंने मोजंबिक में भी इतनी बड़ी राशि भेजने पर सवाल उठाए.
जो बाइडेन प्रशासन पर पिछले महीने खड़े किये थे सवाल बता दें कि जनवरी में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया था कि एलन मस्क की अगुवाई में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी (DOGE) और ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट (OMB) को रिकॉर्ड्स खंगालने पर पता चला कि बाइडेन प्रशासन ने गाजा पट्टी में कंडोम वितरण प्रोग्राम के तहत पांच करोड़ डॉलर के फंड को मंजूरी दी थी. लेकिन ट्रंप सरकार ने इस फैसले पर रोक लगा दी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.