
100 जगह अप्लाई करने के बाद मिली थी जॉब, महिला ने 10 मिनट में छोड़ दी! ये थी वजह
AajTak
आज के दौर में अच्छी जॉब पाना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गया है. लेकिन सोचिए, अगर किसी को जॉब पाने के लिए 100 से ज्यादा जगहों पर अप्लाई करना पड़े और फिर वह जॉब मिलते ही कुछ ही मिनटों में छोड़नी पड़े.
आज के दौर में अच्छी जॉब पाना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गया है. लेकिन सोचिए, अगर किसी को जॉब पाने के लिए 100 से ज्यादा जगहों पर अप्लाई करना पड़े और फिर वह जॉब मिलते ही कुछ ही मिनटों में छोड़नी पड़े.
ब्रिटेन की सोफी वार्ड के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वह ऑस्ट्रेलिया में नौकरी की तलाश कर रही थीं, जहां उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा और कई जगहों पर तो उनका रिज्यूमे भी कंसिडर नहीं किया गया. आखिरकार जब उन्हें एक जॉब मिली, तो सिर्फ 10 मिनट के अंदर ही उसे छोड़ना पड़ा. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ, जिससे सोफी को यह फैसला लेना पड़ा.
10 मिनट में नौकरी छोड़ने की असली वजह सोफी ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह इतनी जल्दी नौकरी छोड़कर वहां से निकलीं कि अपना टिफिन भी वहीं भूल आईं. यह जानकर कई लोग हैरान रह गए और उन्होंने सोफी से यह सवाल किया कि आखिर ऐसी क्या वजह रही, जिससे वह महज 10 मिनट ही नौकरी पर टिक पाईं.
पहले तो सोफी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने पहले कभी बच्चों के साथ काम नहीं किया था. जब वह नई नौकरी पर पहुंचीं, तो वहां उन्होंने 10 रोते हुए बच्चों को देखा. यह नजारा उनके लिए असहनीय था और वह घबराकर वहां से निकल गईं.
ऑस्ट्रेलिया में नौकरी पाना हुआ मुश्किल सोफी ने बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जॉब तलाशने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने ऑनलाइन, ऑफलाइन और सोशल मीडिया के जरिए कई कंपनियों में अप्लाई किया, लेकिन कहीं भी कामयाबी नहीं मिली. हालात ऐसे हो गए कि एक बड़े ग्रॉसरी स्टोर ने भी उन्हें जॉब देने से इनकार कर दिया.
सोफी कहती हैं कि उनके पास कस्टमर सर्विस का अच्छा खासा अनुभव था. उन्होंने कई रिटेल स्टोर्स में अपना रिज्यूमे दिया, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.